newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: राहुल गांधी के मामले पर कांग्रेस में रार!, प्रियंका के इस करीबी नेता ने पार्टी पर उठाया सवाल

Congress: बात हम कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की करें तो वो इस वक्त कानूनी मामलों में फंसे हुए हैं। हाल ही में सूरत जिला अदालत द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक मामले में दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है। हालांकि कोर्ट ने 15 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें 30 दिनों की जमानत भी दी है।

नई दिल्ली। एक वक्त था जब देश की सबसे पुरानी पार्टी की लोकप्रियता के आगे दूसरा कोई  राजनीतिक दल नजर नहीं आता था लेकिन वो कहते हैं न कि वक्त कब और कैसी पलटी ले ले कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ कांग्रेस पार्टी के साथ हुआ है जो कि अब अपनी खोई हुई लोकप्रियता को पाने के लिए कोशिशें कर रही है। पार्टी की एक मुश्किल खत्म होती नहीं है कि दूसरी मुश्किल खड़ी हो जाती है। कांग्रेस पार्टी पहले से ही अपनी लोकप्रियता खोने के बाद कुछ एक राज्यों में सिमट गई है। तो वहीं, अब उसके दिग्गज नेता भी मुश्किलों के दलदल में धंसते हुए नजर आ रहे हैं। बात हम कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की करें तो वो इस वक्त कानूनी मामलों में फंसे हुए हैं। हाल ही में सूरत जिला अदालत द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक मामले में दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है। हालांकि कोर्ट ने 15 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें 30 दिनों की जमानत भी दी है।

पार्टी नेता ने ही कांग्रेस पर दागे सवाल

अब अपने दिग्गज नेता राहुल गांधी के कानूनी मामले में फंसने के बाद कांग्रेस मुश्किलों में है कि अब पार्टी के सहयोगी ही उसपर हमलावर हो गए हैं। बता दें, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के मुद्दे को लेकर अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का नाम लिए बिना उनका जिक्र करते हुए पार्टी पर हमला किया। नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘पार्टी (कांग्रेस) अपने एक प्रवक्ता के लिए एक घंटे में ‘सुप्रीम’ कोर्ट पहुंच जाती है लेकिन अपने दिग्गज और बड़े नेता (राहुल गांधी) के लिए हफ्ता गुजर जाने के बाद भी चुप्पी साधे हुए है।’

राहुल गांधी के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है कांग्रेस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूरत जिला अदालत ने राहुल गांधी को फैसले के खिलाफ 30 दिनों की राहत दी है। इस समय अंतराल में वो फैसले के खिलाफ कोर्ट में अपील कर सकते हैं। हालांकि सूरत जिला अदालत द्वारा फैसला सुनाए हुए हफ्ताभर हो चुका है लेकिन कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल गांधी को लेकर अपील नहीं कि गई है। राहुल गांधी के मुद्दे पर पार्टी की इसी चुप्पी पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम हमलावर हैं।

क्यों किया आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पवन खेड़ा का जिक्र

पार्टी पर हमलावर होते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस प्रवक्ता का जिक्र किया है वो कोई और नहीं बल्कि पवन खेड़ा हैं। कुछ समय पहले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा जब रायपुर में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिए जब रवाना होने वाले थे तो उस दौरान उन्हें फ्लाइट से उतारकर हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि कांग्रेस ने अपने नेता की गिरफ्तारी के बाद एयरपोर्ट पर ही धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया था। हालांकि गिरफ्तार होने के कुछ समय बाद ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी उनके उस बयान के बाद हुई थी जब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गौतमदास मोदी कहा था।