newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सड़क पर थी कोई और कार लेकिन चालान कटा रतन टाटा का, कारण जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

Ratan Tata: रतन टाटा(Ratan Tata) को ट्रैफिक उलंघन का नोटिस मिलने के बाद और यह पुष्टि होने के बाद की कार उनकी नहीं थी, पुलिस ने उन जगहों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जहां से चालान जारी किए गए थे।

नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक महिला ने कार नहीं बल्कि कार की नंबर प्लेट ही चुरा ली। वो भी नंबर प्लेट किसी सामान्य इंसान का नहीं बल्कि देश के बड़े उद्योगपति रतन टाटा की थी। रतन टाटा की कार का नंबर के साथ एक महिला ड्राइव करती पकड़ी गई है। इसका खुलासा तब हुआ जब महिला की गाड़ी का ट्रैफिक नियमों के उलंघन में चालान कटा। बता दें कि नियमों का उल्लंघन तो महिला ने किया लेकिन नंबर प्लेट के हिसान से चालान का नोटिस रतन टाटा के घर पहुंच गया। हालांकि जब मामले की सच्चाई सामने आई तो मुंबई पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 465 के तहत मामला दर्ज कर लिया। दरअसल मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने के लिए एक BMW गाड़ी का चालान काटा था, यह चालान इलेक्ट्रोनिक सिस्टम से कटा था, क्योंकि गाड़ी पर रतन टाटा की कार का नंबर था तो चालान का नोटिस भी रतन टाटा के घर पहुंच गया।

ratan tata

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और माटुंगा पुलिस ने लग्जरी BMW कार के साथ उसकी मालिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 465 के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि जब पुलिस इसकी तह तक गई तो पता चला कि, यह गाड़ी भी महिला के नाम पर नहीं है बल्कि किसी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि अंक विद्या (numerology) के चक्कर में उसने अपने आप ही कार पर इस तरह का नंबर चिपका दिया था। हालांकि महिला का कहना है कि उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि जो नंबर उसने चिपकाया है वो उद्योगपति रतन टाटा की गाड़ी का नंबर है। पुलिस के मुताबिक ज्योतिषी ने उसे खास नंबर प्लेट वाली कार का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी और उसने अपनी कार का नंबर बदल दिया था।

BMW Ratan Tata

रतन टाटा को ट्रैफिक उलंघन का नोटिस मिलने के बाद और यह पुष्टि होने के बाद की कार उनकी नहीं थी, पुलिस ने उन जगहों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जहां से चालान जारी किए गए थे। पड़ताल के बाद पुलिस को महिला की कार मिली और खोज करते हुए पुलिस महिला तक पहुंच गई। छानबीन में पुलिस को पता चला की कार एक कंपनी से जुड़ी हुई है और उस कंपनी की मालिक एक महिला है। फिलहाल पुलिस ने महिला की कार को जब्त किया हुआ है।