
नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया और पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस के अंदर लगातार घमासान देखने को मिला। चुनाव में मिली हार के लिए पार्टी के कई नेताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया और जमकर खरी खोटी भी सुना रहे है। इसी क्रम में पंजाब की सियासत से एक अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। उन्होंने राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी से भेंट की। इसकी तस्वीर भी कांग्रेस सांसद ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा की। तस्वीरों में पीएम मोदी और रवनीत सिंह मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे है।
Today met the Hon’ble Prime Minister of India, Sh. @narendramodi ji and discussed issues of Punjab pic.twitter.com/v4k847iX6Y
— Ravneet Singh Bittu (@RavneetBittu) April 4, 2022
मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जिस तरह से दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से मुलाकात हुई है उससे सियासी गलियारों में इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस का साथ छोड़कर भगवा पार्टी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि बिट्टू ने इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया। कांग्रेस सांसद का कहना है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से पंजाब से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
बता दें कि कुछ दिनों पहले बिट्टू ने नवजोत सिंह सिद्धू को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को जमकर खरी-खरी सुनाई थी। उन्होंने कहा था कि, अब तो लंबी लड़ाई है इतनी जल्दबाजी भी क्या है, जब काम करने का वक्त था जिनको जिम्मेदारी दी गई उन्होंने नहीं किया। हमारे पास टाइम है नवजोत सिंह सिद्धू जैसी गलती ना कर दें।
गौरतलब है कि पंजाब चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। राज्य में पहली बार सत्ता परिवर्तन हुआ और आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम लहराते हुए सरकार बनाई। आप ने 90 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस को महज 18 सीट पर जीत हासिल हुई।