newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi : मामूली टक्कर, कहासुनी और फिर बीच सड़क पर हत्या, दिल्ली के नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर दिल दहला देने वाली वारदात

Delhi: मामला नांगलोई मेट्रो स्टेशन का है, जहां मंगलवार शाम को एक बाइक सवार युवक और आरटीवी( रैपिड ट्रांजिट व्हीकल) की मामूली भिड़ंत हो गई। टक्कर बेहद मामूली थी लेकिन घटना को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।

नई दिल्ली। दिल्ली में रोड रेज का एक भयानक मामला सामने आया है, जहां मामूली सी कहासुनी पर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि पुलिस ने मामले में कोई तेजी नहीं दिखाई, जिसकी वजह से मामला इस हद तक बढ़ गया कि नौबत यहां तक आ गई। मामला  नांगलोई मेट्रो स्टेशन के पास का है। तो चलिए पहले पूरा मामला जानते हैं।

25 साल के युवक की हत्या

मामला नांगलोई मेट्रो स्टेशन का है, जहां मंगलवार शाम को एक बाइक सवार युवक और आरटीवी( रैपिड ट्रांजिट व्हीकल) की मामूली भिड़ंत हो गई। टक्कर बेहद मामूली थी लेकिन घटना को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। बाइक सवार युवक पर आरटीवी के ड्राइवर और उसके साथियों ने विशाल के साथ मारपीट की। विशाल मौके पर बाइक को छोड़कर वहां से थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। विशाल ने पुलिस से मदद मांगी की, वो लोग साथ चलकर मौके से बाइक लाने में उसकी मदद करे, लेकिन पुलिस ने साथ जाने से इनकार कर दिया। मृतक के चाचा ने बताया कि विशाल ने अपने बाइक भाई सोहेल को मौके से बाइक लाने को कहा।सोहेल जैसे ही बाइक लेने पहुंचा तो आरटीवी के ड्राइवर और उसके साथियों ने चाकुओं से गोद उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने की मामले में लापरवाही

मृतक के परिवार लगातार पुलिस पर निशाना साध रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई होती तो बेटे की जान बच सकती थी। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर भी सामने नहीं है। पुलिस के हाथ बिल्कुल खाली हैं। मामले की जांच लगातार चल रही है। मृतक साहिल होंडा शोरूम में काम करता था और उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है। हादसे से मृतक के परिवार वालों में दुख का माहौल है।