newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जयपुर के 90 वर्षीय बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, कहानी जानकर हर कोई हैरान

जयपुर में 90 साल के एक बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी। बुजुर्ग की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को उन्हें सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (एसएमएस) से डिस्चार्ज कर दिया गया।

जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का कहर भारत के ज्यादातर राज्यों में देखने को मिल रहा है। इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव मेट्रो सिटीज पर पड़ा है। इसके अलावा जहां पर सैलानी घूमने आते थे उन इलाकों में भी कोरोना वायरस का कहर खूब बरपा है। इस बीच भारत के सबसे बड़े टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक जयपुर शहर में मंगलवार को एक अच्छी खबर सामने आई है।

यहां 90 साल के एक बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी। बुजुर्ग की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को उन्हें सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (एसएमएस) से डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर विदा किया। बुजुर्ग के कोरोना मुक्त होने के बाद डॉक्टर भी खुश हैं। इससे पहले भी राजस्थान में जोधपुर में भी 90 साल की एक महिला ने कोरोना को हराया था।

 

कोरोना वायरस को मात देने वाले 90 साल के यह बुजुर्ग 16 दिन से अस्पताल में भर्ती थे। जयुपर की धुलेश्वर गार्डन सी-स्कीम के रहने वाले भवानी शंकर शर्मा को 12 अप्रैल को एसएमएस में भर्ती कराया गया था। लक्षण नजर आने पर डॉक्टरों ने उनका कोरोना टेस्ट कराया। 14 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें निमोनिया की भी शिकायत थी। 20 अप्रैल के बाद तबीयत में सुधार हुआ। इसके बाद पांच दिन बाद कोरोना की दो बार जांच करवाई गई, जो नेगेटिव आई।

डिस्चार्ज होने पर बोले धैर्य रखें सब ठीक होगा

90 साल के इस बुजुर्ग की कोरोना को मात देने वाली कहानी को हर कोई सराह रहा है। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के दौरान भवानी शंकर शर्मा ने कहा, धैर्य और सहनशीलता रखें तो सभी ठीक हो सकते हैं। घबराएं नहीं। डॉक्टरों का कहना मानें, उन पर भरोसा करें। रेगुलर और वक्त पर दवाई लें। जयपुर में अब तक सोमवार को एक साथ 192 मरीज डिस्चार्ज हुए। हालांकि, यह सभी होम आइसोलेशन में रहेंगे। शहर में अब तक कुल 244 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। इनमें से 138 तो पिछले 3 दिन में ही डिस्चार्ज किया गया है।

corona

 

गौरतलब है कि कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव बुजुर्गों पर ही देखने को मिला है। इसको देखते हुए भारत सरकार ने बुजुर्गों को लेकर स्पेशल एडवाइजरी जारी की थी। एडवाइजरी में कहा गया था कि अत्यधिक आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने से बचें और जितना हो सके अपने घरों में ही रहें।