newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi in Nepal: नाइटक्लब में पार्टी करते दिखे राहुल, तो समर्थन में उतरे जीजी वाड्रा और कमाल खान

Rahul Gandhi in Nepal: रॉबर्ट वाड्रा ने राहुल के बचाव में लोगों से शांत रहने के लिए और लोगों से राजनेताओं के झासे में ना आने को कहा है। रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “राहुल गांधी भी इंसान हैं, जियो और जीने दो।” इसके बाद रॉबर्ट वाड्रा यही पर नहीं रुके उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि “राहुल गांधी इंसान हैं…जियो और जीने दो…नफरत नहीं प्यार बांटो, क्योंकि यह सरकार फैल रही है…सभी को शांति!”

नई दिल्ली। जब से कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेपाल के काठमांडू स्थित अपने दोस्त की पार्टी में एक क्लब में देखे गए तब से राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा हुआ है। एक तरफ जहां बीजेपी और दूसरे कांग्रेस विरोधी दल इस पर राहुल की क्लास लगा रहे है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस लगातार अपने पूर्व अध्यक्ष के समर्थन में उतर रही है। अब इसी कड़ी में राहुल के जीजा रॉबर्ट वाड्रा और अपनी अजीबो-गरीब बातों के लिए सोशल मीडिया में छाए रहने वाले कमाल राशिद खान (KRK) राहुल गांधी के समर्थन में आ गए हैं।

Rahul Gandhi

रॉबर्ट वाड्रा ने राहुल के बचाव में लोगों से शांत रहने के लिए और लोगों से राजनेताओं के झासे में ना आने को कहा है। रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “राहुल गांधी भी इंसान हैं, जियो और जीने दो।” इसके बाद रॉबर्ट वाड्रा यही पर नहीं रुके उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि “राहुल गांधी इंसान हैं…जियो और जीने दो…नफरत नहीं प्यार बांटो, क्योंकि यह सरकार फैल रही है…सभी को शांति!”

राबर्ट वाड्रा के समर्थन के साथ ही फिल्म अभिनेता और अपनी अजीब हरकतों के लिए सोशल मीडिया में चर्चा का विषय रहने वाले कमाल राशिद खान भी राहुल गांधी के समर्थन में आए। जिसमें वह राहुल गांधी की क्लब में  पार्टी के लिए ट्रोल करने वालों पर आपत्ती जताते हुए नजर आए। केकेआर ने क्लब में पार्टी करना और अच्छे समय का आनंद लेने को गलत नहीं बताया है। इसके साथ ही अपने ट्वीट में लिखा कि “कांग्रेस को मुझे दो दिन के लिए प्रवक्ता बनाने दो और मैं उन्हें सबक सिखाऊंगा।”

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले राहुल गांधी काठमांडू में अपने दोस्त के एक क्लब में पार्टी करने हुए वीडियो में नजर आए थे। इसके बाद सोशल मीडिया में बीजेपी के साथ-साथ बहुत से यूजर्स ने उनके इस वीडियो पर आपत्ती जताई थी। दूसरी तरफ कई लोग उनके समर्थन में भी आए। अब आनें वाले दिनों में यह देखना बाकी होगा कि राहुल की नेपाल यात्रा के लिए और कितना बवाल होता है।