newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Excise Policy Scam: नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट ने उठाया ये बड़ा कदम, भेजा इन आरोपियों को समन

Excise Policy Scam: बीते दिनों सीबीआई ने इस मामले में जो चार्जशीट दाखिल किया था, उसमें विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, अरुण रामचंद्र पिल्लई, मुथा गौतम, एक्साइज डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर कुलदीप सिंह और एक्साइज डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर नरेंद्र सिंह का नाम शामिल था।

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि राउज एवेन्य कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपी विजय नायर सहित सात अन्य आरोपियों को समन जारी किया है। इससे पूर्व इस प्रकरण को लेकर कोर्ट में सीबीआई द्वारा आरोपपत्र भी दाखिल किया जा चुका है। अब मामले की अगली सुनवाई आगामी 3 जनवरी 2023 को होगी। बता दें, इस मामले में अब तक विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी के पांच अन्य लोगों की गिरफ्तारी बाद में होगी।

ध्यान रहे, बीते दिनों सीबीआई ने इस मामले में जो चार्जशीट दाखिल किया था, उसमें विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, अरुण रामचंद्र पिल्लई, मुथा गौतम, एक्साइज डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर कुलदीप सिंह और एक्साइज डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर नरेंद्र सिंह का नाम शामिल था। जांच एसेंजी ने इन सभी लोगों को मामले में आरोपी बनाया था। बता दें, इस आरोपपत्र में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं था, जिसे लेकर आप बीजेपी पर हमलावर हो गई थी।

बीजेपी आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर आप पर हमलावर थी। इसी साल डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति को वापस ले लिया था, जिसके बाद बीजेपी आप पर हमलावर हो गई थी। बहरहाल, अभी इस पूरे मामले की जांच जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए । न्यूज रूम पोस्ट.कॉम