newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Case On Arvind Kejriwal: ईडी के सामने अरविंद केजरीवाल के पेश न होने पर कोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित, आज शाम 4 बजे आदेश आने की संभावना

ED Case On Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल और दिल्ली में सत्तारूढ़ उनकी आम आदमी पार्टी (आप) के नेता लगातार ईडी पर आरोप लगा रहे हैं कि जांच एजेंसी राजनीतिक कारणों से उनको परेशान कर रही है। ईडी के 5 समन पर भी केजरीवाल अब तक जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के राउज एवेन्यू स्थित कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने पेश न होने के मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अर्जी पर सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित कर लिया है। आज शाम 4 बजे कोर्ट इस अहम मसले पर फैसला सुनाने वाला है। ईडी ने अब तक अरविंद केजरीवाल को पेश होने के 5 नोटिस दिए, लेकिन दिल्ली के सीएम जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। इसके बाद ईडी ने कोर्ट का रुख किया था और अरविंद केजरीवाल के पेश न होने की बात कही थी।

अरविंद केजरीवाल और दिल्ली में सत्तारूढ़ उनकी आम आदमी पार्टी (आप) के नेता लगातार ईडी पर आरोप लगा रहे हैं कि जांच एजेंसी राजनीतिक कारणों से उनको परेशान कर रही है। आम आदमी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि ईडी ने पूछताछ के वीडियो से ऑडियो हटा दिया। ईडी ने इस आरोप का खंडन कर ये भी कहा है कि वो कानूनी कार्रवाई कर सकती है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी की जांच को ही घोटाला बताया था। आम आदमी पार्टी की तरफ से ये कहा गया है कि उसके जिन नेताओं के घर और ठिकाने पर ईडी ने छापा मारा, वहां से कोई संपत्ति या नकदी बरामद नहीं कर सकी।

sanjay singh and manish sisodia
कथित शराब घोटाले में ईडी ने संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को पहले गिरफ्तार किया है।

ईडी ने दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजे हैं। केजरीवाल पहले चुनाव में व्यस्त होने और विपश्यना करने का हवाला देकर ईडी के सामने पेश नहीं हुए। बाद में उन्होंने ये आरोप लगा दिया कि राजनीतिक कारणों से ईडी ने समन भेजे हैं। शराब घोटाला मामले में ईडी पहले ही केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया और फिर राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। आम आदमी पार्टी लगातार ये आरोप लगा रही है कि ईडी अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है। इसी के तहत उनको समन भेजे जा रहे हैं। अब नजर इस पर है कि ईडी की अर्जी पर कोर्ट से केजरीवाल को पेश होने का आदेश दिया जाता है या नहीं और अगर ईडी के पक्ष में आदेश आता है, तो अरविंद केजरीवाल क्या रास्ता अख्तियार करते हैं।