newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election: दोबारा CM के तौर पर योगी की ताजपोशी के लिए RSS सक्रिय, लखनऊ में बनाई बड़े नेताओं संग रणनीति

RSS Yogi: सीएम योगी कह चुके हैं कि दोबारा यूपी में बीजेपी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। बीजेपी के सामने सपा और उसका गठबंधन है। वहीं, बीएसपी सुप्रीमो मायावती 2007 की तरह ब्राह्मणों का साथ लेकर फिर से यूपी की सत्ता में आने की कोशिश कर रही हैं।

लखनऊ। यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दोबारा बीजेपी की सरकार बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS ने सक्रियता बढ़ाते हुए कमान संभाल ली है। इस कड़ी में संघ के नेताओं ने आज सीएम योगी और अन्य बड़े नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। राजधानी के गुडम्बा इलाके के एक होटल में बीजेपी और संघ के नेताओं के बीच बैठक काफी लंबे समय तक चली। बैठक में पहले योगी सरकार में दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्टर दिनेश शर्मा के साथ सरकार में मंत्री बृजेश पाठक, स्वामी प्रसाद मौर्य, अनिल राजभर, उपेंद्र तिवारी और नीलकंठ तिवारी जैसे कद्दावर मंत्रियों के साथ बाकी मंत्री भी पहुंचे। इन सभी से संघ के नेताओं ने बैठक कर उनकी राय ली। दोपहर बाद सीएम योगी ने भी बैठक में हिस्सा लिया। योगी के बैठक में आने से पहले अपनी राय रखकर कई मंत्री बैठक से जा चुके थे। बता दें कि बीते दिनों संघ में नंबर टू की हैसियत रखने वाले दत्तात्रेय होसबोले और संगठन के कई और चेहरे लखनऊ आए थे।

yOGI aDITYANATH

उन्होंने भी सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा कई वरिष्ठ मंत्रियों के साथ मुलाकात कर उनकी राय जानी थी। बता दें कि बीजेपी ने इस बार यूपी में 325 से ज्यादा सीटें विधानसभा चुनाव में जीतने का लक्ष्य तय किया है।

सीएम योगी कह चुके हैं कि दोबारा यूपी में बीजेपी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। बीजेपी के सामने सपा और उसका गठबंधन है। वहीं, बीएसपी सुप्रीमो मायावती 2007 की तरह ब्राह्मणों का साथ लेकर फिर से यूपी की सत्ता में आने की कोशिश कर रही हैं।