newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dattatreya Hosabale: ‘मजबूरी में गोमांस खाने वालों की घरवापसी..’, RSS सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले का बड़ा बयान

आरएसएस के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले ने आगे कहा कि अब पूर्व में जिन लोगों ने मजबूरी में गोमांस खाया था। उनके लिए दरवाजे बंद नहीं कर सकते हैं। हम उन्हें घर वापसी कराएंगे, क्योंकि उनके पूर्वज हिंदू थे। हमने इस दिशा में अपने तंत्र को सक्रिय करने के निर्देश दे दिए हैं।

नई दिल्ली। हिंदुस्तान की राजनीति में कभी धर्मांतरण, तो कभी घर वापसी को लेकर बहस छिड़ी रहती है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सहित अन्य हिंदूवादी संगठन इन बहसों को धार देने में जुटे रहते हैं। जिनका कई मर्तबा विरोध भी किया जाता है। आज इसी बीच आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने घर वापसी और हिंदू धर्म पर बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक पारा भी गमराने की बात कही जा रही है। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर आरएसएस दत्तात्रेय होसबाले ने क्या कुछ कहा है? दरअसल, आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि भारत में जन्म लेने वाला हर शख्स हिंदू है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वर्मतान में उसकी पूजा प्रथा है, लेकिन अगर उसका जन्म भारतीय धरा पर हुआ है, तो वो हिंदू है, क्योंकि उसके पूर्वज हिंदू थे।

dattatreya hosabale

आरएसएस के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले ने आगे कहा कि अब पूर्व में जिन लोगों ने मजबूरी में गोमांस खाया था। उनके लिए दरवाजे बंद नहीं कर सकते हैं। हम उन्हें घर वापसी कराएंगे, क्योंकि उनके पूर्वज हिंदू थे। हमने इस दिशा में अपने तंत्र को सक्रिय करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत में जन्म लेने वाला हर शख्स जो खुद को हिंदू मानता है, वो हिंदू है, लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जो कि हिंदू नहीं है। अब यह शब्द और कथन उन्होंने किसके लिए जिक्र किया है, इस संदर्भ में उन्होंने किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं की थी। इसके साथ ही उन्होंने आगे अपने बयान में विभाजनकारी ताकतों का भी जिक्र किया। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने इस संदर्भ में क्या कुछ कहा है।

आपको बता दें कि आरएसएस सरकार्यवाह ने कहा कि हमारे ही देश में कुछ ऐसी भी जनजातियां हैं, जो कि खुद को हिंदू नहीं मानती है। विभाजनकारी ताकतों ने ऐसी जनजातियों को भड़काने का काम किया है। अब ऐसे सभी लोगों को समझाने के प्रयास में हमारा संगठन जुट चुका है। बता दें कि अभी उनके इस बयान की खूब चर्चा हो रही है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। साथ ही इस बयान पर राजनीतिक गलियारों से भी क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है। यह भी देखने वाली बात होगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम