newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RSS On Temples: अब बड़े-छोटे हर मंदिर को ताकतवर बनाने का आरएसएस का प्लान, संघ प्रमुख मोहन भागवत का एलान

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिरों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि वो दुनियाभर से 700 मंदिरों का प्रतिनिधित्व करने वालों को देखकर खुश हैं। सबसे जुड़ना महत्वपूर्ण है और ये ताकत को बढ़ाता है। मोहन भागवत ने इस मौके पर स्वच्छ भारत अभियान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की।

वाराणसी। हिंदुओं को देश की खातिर एकजुट करने का काम तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) करता ही है, अब संघ ने देशभर के मंदिरों को ताकतवर बनाने का प्लान तैयार किया है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को वाराणसी में इस प्लान का एलान किया। एक कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा कि शहरों से लेकर गांवों तक सर्वे किया जाए। जिसमें हर मंदिर के बारे में जानकारी जुटाई जाए। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि इस लिस्ट में बड़े से लेकर छोटे मंदिरों तक को शामिल किया जाए। दुनियाभर से आए मंदिरों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने ये बात कही। वाराणसी में तीन दिन तक प्रतिनिधि इंटरनेशनल टेंपल कन्वेंशन एंड एक्सपो में हिस्सा ले रहे हैं।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिरों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि वो दुनियाभर से 700 मंदिरों का प्रतिनिधित्व करने वालों को देखकर खुश हैं। सबसे जुड़ना महत्वपूर्ण है और ये ताकत को बढ़ाता है। मोहन भागवत ने इस मौके पर स्वच्छ भारत अभियान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का मंदिरों पर बहुत असर पड़ा है। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के हर मंदिर में स्वच्छता को बड़े स्तर पर किया जाना चाहिए। क्योंकि मंदिर पवित्रता के प्रतीक होते हैं और स्वच्छता भी मंदिर के प्रबंधन का खास पहलू होता है।

temple

मंदिरों के प्रबंधन और उनकी लिस्ट तैयार कर ताकतवर बनाने के मोहन भागवत के एलान के बाद अब जल्दी ही ये काम शुरू हो सकता है। देशभर में संघ के लाखों कार्यकर्ता हैं। इनके जरिए सर्वे कराकर मंदिरों की लिस्ट कुछ महीनों में ही तैयार कराई जा सकती है। माना जा रहा है कि ये लिस्ट तैयार कराकर आरएसएस की तरफ से मंदिरों के फंड को उनके ही लिए इस्तेमाल करने संबंधी कानून बनाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जाएगा। अभी देश के तमाम राज्यों के मंदिरों के फंड पर संबंधित राज्य सरकारों का अधिकार होता है।