newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sachin Pilot in Dausa: ‘हर गलती सजा मांगती है..’ दौसा में सचिन पायलट ने सीएम गहलोत पर फिर साधा निशाना

Sachin Pilot in Dausa: कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ”राजेश पायलट ने अपने जीवन में फौज की नौकरी की, लड़ाकू विमान चलाए पाकिस्तान के दांत खट्टे किए और राजनीति में भी अपनी बात को मुस्तैदी से रखा। उसी प्रकार की राजनीति की आज देश को जरूरत है, बेबाकी से बोलना, सच्चाई ईमानदारी का समर्थन करना विपरित परिस्थितियों में भी समझौता ना करना।”

नई दिल्ली। इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है। लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेताओं की धड़कनें बढ़ी हुई है। सभी की निगाहे सीएम गहलोत से नाराज चले सचिन पायलट के अलग कदम पर टिकी हुई थी। रविवार को पायलट ने अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। दौसा में ही 23 साल पहले राजेश पायलट की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस दौरान सचिन पायलट ने एक बार फिर से सीएम अशोक गहलोत पर  तंज कसा। इस बार खदान के आवंटन को लेकर पायलट ने अशोक गहलोत को खरी-खरी सुनाई। सचिन पायलट ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैंने हमारी पूर्व मुख्यमंत्री (वसुंधरा राजे) का विरोध साल के 365 दिन किया लेकिन कभी मेरे मुंह से कोई छोटी बात या अपशब्द नहीं निकला। वे मेरे से उम्र में बड़ी हैं लेकिन आज भी मैं कहत हूं आपने खान आवंटित कर दी चोरी पकड़ी तो रद्द कर दी लेकिन आवंटन तो किया था ना।

उन्होंने कहा, हर गलती सजा मांगती है। हम आपस में कुछ भी बात रखे। लेकिन सबसे बड़ा न्याय देने वाला है वो नीली छतरी वाला है। आज नहीं तो कल न्याय जरूर मिलेगा। परिस्थिति कोई भी हो आप लोगों को न्याय दिलाना, आप लोगों के लिए संघर्ष करना, ये वादा मेरा कल भी था। आज भी है और आगे भी रहेगा। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ”राजेश पायलट ने अपने जीवन में फौज की नौकरी की, लड़ाकू विमान चलाए पाकिस्तान के दांत खट्टे किए और राजनीति में भी अपनी बात को मुस्तैदी से रखा। उसी प्रकार की राजनीति की आज देश को जरूरत है, बेबाकी से बोलना, सच्चाई ईमानदारी का समर्थन करना विपरित परिस्थितियों में भी समझौता ना करना।”

बता दें कि अशोक गहलोत और पायलट के बीच सुलह की कई कोशिश हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी कह रही है कि राजस्थान में कोई गड़बड़ी नहीं है। लेकिन सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच लंबे समय से चल रही तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को सचिन पायलट  पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में सीएम गहलोत पर फिर प्रहार किया।  इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सचिन पायलट आज नई पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते है। लेकिन ऐसा कोई बड़ा ऐलान नहीं हुआ। इससे पहले पायलट ने पिता राजेश पायलट को पुण्यतिथि पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, अपनी कर्मभूमि से उनका जुड़ाव, ”जनता से अपनेपन का रिश्ता एवं जनकल्याण के प्रति उनकी समर्पित कार्यशैली मेरे लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने जनहित को सर्वोपरि मानकर कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनके विचारों और आदर्शों का मैं सदैव अनुसरण करता रहूंगा।”