newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pilot Vs Gehlot: ‘ये तो जादूगरी हो गई…’, अब पेपर लीक मामले में सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत को घेरा, बोले- कैसे तिजोरी से आया बाहर

दो दिन पहले भी सचिन पायलट ने गहलोत और कांग्रेस को निशाने पर लिया था। तब उन्होंने कहा था कि राजस्थान में तो कांग्रेस की दुर्दशा हो गई थी। सिर्फ 21 सीटें मिली थीं। सचिन ने कहा था कि मेरी और कार्यकर्ताओं की मेहनत से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार एक बार फिर बनी थी।

झुंझनू। राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत पर सचिन पायलट लगातार निशाना साध रहे हैं। सचिन पायलट ने बुधवार को भी अशोक गहलोत को निशाने पर लिया। सचिन पायलट ने नाम लिए बिना गहलोत की ‘जादूगरी’ पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने पेपर लीक मामले में सवाल दागा कि ये कैसी जादूगरी है? दो दिन पहले भी सचिन पायलट ने गहलोत और कांग्रेस को निशाने पर लिया था। तब उन्होंने कहा था कि राजस्थान में तो कांग्रेस की दुर्दशा हो गई थी। सिर्फ 21 सीटें मिली थीं। सचिन ने कहा था कि मेरी और कार्यकर्ताओं की मेहनत से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार एक बार फिर बनी थी।

sachin pilot

बहरहाल, अशोक गहलोत पर ताजा निशाना पायलट ने झुंझनू के उदयपुरवाटी की जनसभा में साधा। उन्होंने पेपर लीक मामले में नेता या अफसरों के लिप्त होने का आरोप लगाया। सचिन पायलट ने सवाल पूछा कि ये कौन सी जादूगरी है कि तिजोरी से प्रश्नपत्र बाहर निकल गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक हो रहा है और कहा जाता है कि कोई नेता या अफसर इस मामले में लिप्त नहीं है। एक्जाम का पेपर तिजोरी में रखा होता है। ये तिजोरी से बाहर आकर बच्चों तक पहुंच गया। ये तो जादूगरी हो गई। ऐसा संभव नहीं है। सचिन पायलट ने कहा कि कोई न कोई तो जिम्मेदार होगा।

सचिन पायलट के इसी बयान को आधार बनाकर बीजेपी ने अशोक गहलोत को सवालों के घेरे में ला दिया। राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पायलट के बयान को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि हम बोलेंगे तो बोलोगे कि बोलता है। लेकिन जरा अपने लोगों की बात भी तो सुन लो। बता दें कि राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे ठीक पहले सचिन पायलट ने अशोक गहलोत पर जमकर हमले करने शुरू कर दिए हैं। सचिन पायलट के समर्थक विधायक और मंत्री भी आए दिन गहलोत पर निशाना साधते हैं।