newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: सचिन पायलट ने का अनोखा अंदाज, गाया ‘जीना यहां मरना यहां’ गाना तो लोगों ने कहा- “गहलोत को दिल्ली भेजेंगे क्या”

Rajsthan: शोक गहलोत से नाराज होने के बाद ऐसी अटकलें थीं कि सचिन पायलट कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। दूसरी तरफ ऐसा भी कहा गया था कि राजस्थान का झगड़ा शांत करने के लिए अशोक गहलोत-सचिन पायलट में से किसी एक को कांग्रेस दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है!

नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस में चल रही ऊथल-पुथल थोड़ी शांत दिखाई दे रही है लेकिन रह-रहकर इसकी चिंगारी देखने को जरूर मिल जाती है। राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच की कड़वाहट किसी ने छुपी नहीं है। अशोक गहलोत खुलकर मीडिया के सामने सचिन पायलट के लिए बयानबाजी कर चुके हैं। निकम्मा तक कह चुके हैं। हालांकि पायलट की तरफ कभी भी गहलोत के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया गया। अब सचिन पायलट ने एक गाना गाया है। इस गाने की बहुत लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इसके सियासी मतलब खोजने में लगे हैं।

आपको बता दें कि सचिन पायलट के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें सचिन पायलट फिल्म जोकर का पापुलर सॉन्ग ‘जीना यहां मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां…’ गाना गा रहे हैं। इस दौरान मंच पर कई सारे लोग मौजूद दिखाई दे रहे हैं। वहीं सचिन पायलट के गाने वाले अंदाज को देखकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। लोग अब इसे लगातार वायरल कर रहे है। साथ ही वीडियो में कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

हालांकि जहां एक तरफ लोग सचिन पायलट के इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस ट्वीट के रिप्लाई में कुछ लोग रोजगार की भी मांग कर रहे हैं।दरअसल जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर रोटरी क्लब ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सचिन पायलट भी रोटरी क्लब के पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने यहां पर ‘जीना यहां मरना यहां , इसके सिवा जाना कहां…’  गाना गुनगुनाया. अब इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।

आपको बता दें कि अशोक गहलोत से नाराज होने के बाद ऐसी अटकलें थीं कि सचिन पायलट कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। दूसरी तरफ ऐसा भी कहा गया था कि राजस्थान का झगड़ा शांत करने के लिए अशोक गहलोत-सचिन पायलट में से किसी एक को कांग्रेस दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है! लेकिन अब सह्सिं पायलट के इस गाने के सियासी मायाने निकालकर लोग कह रहे हैं कि उपमुख्यमंत्री जी साफ़ सन्देश दे रहे है कि वे राजस्थान छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले। अब सचिन पायलट अशोक गहलोत को दिल्ली भेजने वाले हैं।