newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ambani Antilia Bomb Case: PPE किट पहने शख्स की तलाश में जुटी NIA, सचिन वाजे के होने का शक!

Ambani Antilia Bomb Case: NIA का मानना है कि अभी तक की जांच के मुताबिक सचिन वाजे इस केस का मास्टरमाइंड नहीं है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक सचिन वाजे साजिश का छोटा हिस्सा हैं।

नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) के पास विस्फोटक रखने के मामले में एक के बाद एक बड़ा खुलासे हो रहे है। जहां एंटीलिया केस (Antilia Case) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा एक्शन लेते हुए मुंबई के पुलिस अधिकारी (Mumbai Police Oficer) सचिन वाजे (Sachin Vaze) को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद रविवार को यहां एक अदालत में पेश किया। अदालत ने वाजे को 25 मार्च तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। वहीं अब NIA के एक्शन के बाद मुंबई पुलिस ने सचिन वाजे पर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल मुंबई पुलिस ने सचिन वाजे को सस्पेंड कर दिया है। वहीं अब अंबानी के घर के पास विस्फोटक रखने के मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल अंबानी के घर के बाहर जिस रात स्कॉर्पियो कार खड़ी की गई थी, उसी रात संदिग्ध इनोवा कार में एक शख्स पीपीई किट पहने दिखा था। जिसके बाद अब जांच एजेंसी एनआईए उसी शख्स की तलाश में जुट गई है।

इसके अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस मामले की जांच कर रही हैं कि क्या उस हादसे की रात सचिन वाजे मौके पर मौजूद थे। साथ ही एजेंसी इस बात की भी जांच कर रही है कि जो शख्स सीसीटीवी फुटेज में पीपीई किट पहने हुए दिखा है, क्या वो सचिन वाजे है या नहीं। इतना ही नहीं अब जांच एजेंसी वाजे को पीपीई किट पहनाकर सीसीटीवी में दिखने वाले शख्स की चाल से मिलान करेगी।

NIA का मानना है कि अभी तक की जांच के मुताबिक सचिन वाजे इस केस का मास्टरमाइंड नहीं है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक सचिन वाजे साजिश का छोटा हिस्सा हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

mukesh Ambani home car

ज्ञात हो कि उद्योगपति अंबानी  के मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर एक संदिग्ध कार में विस्फोटक बरामद हुआ था। अंबानी के आवास एंटीलिया के पास कार्मिकल रोड पर खड़ी गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें भी बरामद हुई थी। दरअसल ये कार मनसुख हीरेन नाम के शख्स की थी, जो घटना से कुछ दिने पहले चोरी हो गई थी। चोरी की इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई थी।