newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Tamilnadu Visit: ‘जिन्होंने दशकों तक तमिलनाडु को लूटा, वो लोग बीजेपी की बढ़ती ताकत से घबराए हुए हैं’, पीएम मोदी ने दक्षिण की धरती से साधा विपक्ष पर निशाना

PM Modi Tamilnadu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा, “MGR ने परिवार के आधार पर नहीं, बल्कि प्रतिभा के आधार पर लोगों को आगे बढ़ाया। लेकिन दुर्भाग्य से आज तमिलनाडु में DMK के कारण जो राजनीति हो रही है, वो MGR साहब के लिए अपमान जैसी है। अगर MGR के बाद कोई था तो वो अम्मा जयललिता जी थीं, जिन्होंने तमिलनाडु के जनहित और जनकल्याण के लिए अपना पूरा जीवन दिया।”

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जिसकी शुरुआत विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र से हुई। अपनी यात्रा के दौरान वह विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी ने तमिलनाडु के साथ अपना भावनात्मक जुड़ाव व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने देश और तमिलनाडु की भव्य विरासत का सम्मान करने के लिए संसद में ‘सेन्गोल’ स्थापित किया। उन्होंने इसे तमिलनाडु के दिग्गज नेता दिवंगत एम जी रामचंद्रन (एमजीआर) का अपमान मानते हुए डीएमके की वंशवाद की राजनीति की आलोचना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरी लिए तमिल भाषा और तमिल संस्कृति बहुत विशेष रही है, संयुक्त राष्ट्र में मैंने जो तमिल कविता पढ़ी थी उसके बारे में विदेशों तक पूछा जाता है…..मैंने पवित्र सेंगोल को देश की संसद में सबसे ऊंचे स्थान पर स्थापित किया…तमिलनाडु से मेरा रिश्ता राजनीति का नहीं है ये रिश्ता दिल का है..”


तमिलनाडु में अपने संबोधन में, मोदी ने एमजीआर और जयललिता की विरासतों का जिक्र किया और एमजीआर द्वारा वंशवाद की राजनीति से बचने पर प्रकाश डाला। उन्होंने 1991 में कन्याकुमारी से शुरू की गई एकता यात्रा को याद किया, जिसका लक्ष्य श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराना और अनुच्छेद 370 को रद्द करना था, जो दोनों हासिल किए गए हैं। पीएम मोदी ने 2024 में इसकी ऐतिहासिक भूमिका की आशा करते हुए तमिलनाडु को विकास की राजनीति का आगामी जीवंत केंद्र घोषित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” जिन्होंने दशकों तक तमिलनाडु को लूटा, वो लोग बीजेपी की बढ़ती ताकत से घबराए हुए हैं। वो लोग झूठ बोलकर, जनता को आपस में बांटकर, लोगों को लड़वाकर अपनी कुर्सी बचाना चाहते हैं।”


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा, “MGR ने परिवार के आधार पर नहीं, बल्कि प्रतिभा के आधार पर लोगों को आगे बढ़ाया। लेकिन दुर्भाग्य से आज तमिलनाडु में DMK के कारण जो राजनीति हो रही है, वो MGR साहब के लिए अपमान जैसी है। अगर MGR के बाद कोई था तो वो अम्मा जयललिता जी थीं, जिन्होंने तमिलनाडु के जनहित और जनकल्याण के लिए अपना पूरा जीवन दिया।”