newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: यूपी पुलिस ने चंदौली की महिला को दूसरी ‘आयशा’ बनने से बचाया, पति समेत ससुराल के 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Sambhal News: इस वीडियो में महिला कहती है कि मेरी शादी को लगभग 6 साल हो गए। मैंने अपनी शादी के एक साल बाद बेटी को जन्म दिया। एक बेटी को जन्म देने के बाद मेरे ससुराल वाले और मेरे पिता शाहनवाज अख्तर खुश नहीं है। बोलते है कि हमें बेटी नहीं चाहिए।

नई दिल्ली। हाल ही में गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) जिले में साबरमती नदी में आयशा बानू मकरानी (Ayesha Banu Makrani) ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। दहेज की प्रताड़ना से तंग आकर आयशा ने आत्महत्या कर ली थी। ऐसा ही कुछ मामला अब उत्तर प्रदेश के संभल जिले से आया है। जहां महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर नेहा नाज उर्फ निशी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला कहती है कि मेरी शादी को लगभग 6 साल हो गए। मैंने अपनी शादी के एक साल बाद बेटी को जन्म दिया। एक बेटी को जन्म देने के बाद मेरे ससुराल वाले और मेरे पिता शाहनवाज अख्तर खुश नहीं है। बोलते है कि हमें बेटी नहीं चाहिए। वीडियो में महिला ने परिवार वालों पर गर्भपात करने का भी आरोप लगाया। इसके अलावा महिला ने ससुराल वालों पर मारपीट करने की बात भी कही है। नेहा नाज ने वीडियो में आगे कहा कि अगर वह आत्महत्या करती है तो उसके जिम्मेदार उसके ससुराल वाले होंगे। क्योंकि उन्होंने ही उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है। नेहा ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के डीजीपी, एडीजी और संभल पुलिस को टैग कर आरोपी पति समेत ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

हालांकि, नेहा नाज उर्फ निशी नाम की इस महिला के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद संभल पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस ने मामले में तुरंत एक्शन लिया। चंदौसी कोतवाली पुलिस ने आधी रात को पीड़िता को कोतवाली बुलाकर आरोपी पति समेत ससुराल के 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

वहीं मामले में तत्काल कार्रवाई करने पर नेहा नाज यूपी पुलिस और सीएम योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया है।