newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कंगना रनौत पर अपमानजनक टिप्पणी करने का संजय राऊत को मिला इनाम, बने शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता

अभिनेता सुशांत सिंह (Sushant Singh) आत्महत्या मामले में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ विवाद में रहे शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को उनकी पार्टी ने प्रमोशन दिया है।

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह (Sushant Singh) आत्महत्या मामले में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ विवाद में रहे शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को उनकी पार्टी ने प्रमोशन दिया है। शिवसेना ने संजय राउत को एक बार फिर पार्टी ने मुख्य प्रवक्ता बनाया है। शिवसेना के मुखपत्र सामना के एग्जीक्यूटिव एडिटर और राज्यसभा सांसद संजय राउत सोशल मीडिया पर अपने बयानों के चलते काफी चर्चा में रहते हैं।

 shiv sena leader sanjay raut

इन नेताओं को बनाया प्रवक्ता

संजय राउत के अलावा शिवसेना ने अन्य कई नेताओं को प्रवक्ता बनाया है। इनमें लोकसभा सांसद अरविंद सावंत, धैर्यशील माने, राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री उदय सामंत, अनिल परब, गुलाबराव पाटिल, सुनील प्रभु, प्रताप सारनायक और किशोरी को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

Sanjay Raut, Shiv Sena

गौरतलब है कि कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच कुछ दिनों से जुबानी जंग जारी है। सुशांत सिंह राजपूत मामले में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर साठगांठ का दावा किया था। कंगना ने कहा था कि वे इस मामले में बयान देना चाहती हैं लेकिन मुंबई पुलिस पर उन्हें भरोसा नहीं है। कंगना ने मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से भी कर दी थी।

kangana sanjay raut

उन्होंने आगे कहा था कि उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है। ​​कंगना के इस बयान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि अगर उन्हें डर लगता है तो वे यहां न आएं। राउत ने अपने बयान में कंगना के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया था। इस पर जवाबी हमला बोलते हुए कंगना ने कहा था कि वह मुंबई आएगी अगर किसी में दम हो तो रोककर दिखाएं। राउत के बयान के बाद जब बवाल मचा तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि महाराष्ट्र में इसका दूसरा मतलब होता है। यहां पर इसका मतलब नॉटी और बेईमान होता है।