newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sanjay Raut’s Statement On Aurangzeb’s Tomb : औरंगजेब की कब्र को लेकर संजय राउत के बयान से चढ़ा सियासी पारा

Sanjay Raut’s Statement On Aurangzeb’s Tomb : शिवसेना यूबीटी सांसद राउत का कहना है कि औरंगजेब की कब्र मराठाओं के शौर्य का प्रतीक है और इसे कभी नहीं टूटना चाहिए। राउत ने ऐसे समय पर यह बयान दिया है जब एक तरफ विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग लेकर पूरे महाराष्ट्र में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है वहीं दूसरी तरफ, बजरंग दल ने कारसेवा के जरिए उसे उखाड़ फेंकने की बात कही है।

नई दिल्ली। औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग दिन पर दिन जोर पकड़ती जा रही है जिसके चलते पहले ही विवाद गहराया हुआ है। अब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत के बयान से सियासी पारा और चढ़ गया है। राउत का कहना है कि औरंगजेब की कब्र मराठाओं के शौर्य का प्रतीक है और इसे कभी नहीं टूटना चाहिए। राउत ने ऐसे समय पर यह बयान दिया है जब एक तरफ विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग लेकर पूरे महाराष्ट्र में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है वहीं दूसरी तरफ, बजरंग दल ने कारसेवा के जरिए उसे उखाड़ फेंकने की बात कही है।

शिवसेना सांसद राउत ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब के साथ इतना बड़ा युद्ध किया। छत्रपति शिवाजी की मृत्यु के बाद भी औरंगजेब 25 साल तक महाराष्ट्र में लड़ता रहा लेकिन विजय नहीं प्राप्त कर सका। यह आने वाली पीढ़ियों को देखना चाहिए और समझना चाहिए। अगर कोई इतिहास समझने को तैयार नहीं तो वह इतिहास का दुश्मन है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के संभाजी नगर में औरंगजेब की कब्र स्थित है। उधर बजरंग दल और विहिप के ऐलान के बाद औरंगजेब की कब्र के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी औरंगजेब की कब्र के बारे में कहा था कि उसे हटाया जाना चाहिए, हालांकि उनका यह भी कहना था कि चूंकि कांग्रेस ने इस संरक्षित स्मारक घोषित कर रखा है इसलिए कानूनी प्रक्रिया के अनुरूप ही कब्र को हटाने का काम किया जाना चाहिए। बीते दिनों महाराष्ट्र के सपा अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की प्रशंसा किए जाने के बाद से औरंगजेब को लेकर विवाद मचा हुआ है। अबू आजमी को उनके औरंगजेब प्रेम के लिए महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित भी कर दिया गया है।