दिल्‍ली में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर सिंधिया का फूटा गुस्सा, पार्टी को दी ये नसीहत

हैरान करने वाली बात ये है कि कभी दिल्ली की सत्ता में लंबे समय तक काबिज रहने वाली कांग्रेस को 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इतना ही हाल ही में खत्म हुए चुनावों में तो कांग्रेस का पहले मुकाबले और भी बुरा हाल रहा और वह 70 सीटों में से 63 पर अपनी जमानत जब्‍त करा बैठी।

Avatar Written by: February 13, 2020 5:08 pm
jyotiraditya scindia and rahul gandhi

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब पार्टी के अंदर ही कलह शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली चुनाव में मिली करारी शिकस्त को लेकर पार्टी की रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं।

हैरान करने वाली बात ये है कि कभी दिल्ली की सत्ता में लंबे समय तक काबिज रहने वाली कांग्रेस को 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इतना ही हाल ही में खत्म हुए चुनावों में तो कांग्रेस का पहले मुकाबले और भी बुरा हाल रहा और वह 70 सीटों में से 63 पर अपनी जमानत जब्‍त करा बैठी।

jyotiraditya scindia

कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि दिल्‍ली का परिणाम बहुत निराशाजनक है। लिहाजा पार्टी में नई सोच और नई कार्यप्रणाली की बहुत सख्‍त जरूरत है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि 2019 लोकसभा चुनावों के बाद कई राज्‍यों में ना सिर्फ शानदार प्रदर्शन किया है बल्कि सरकार भी बनायी है।

Jyotiraditya scindia

यकीनन दिल्ली के पिछले दो विधानसभा चुनाव कांग्रेस के हिसाब से बुरे साबित हुए हैं। 2015 के बाद इस बार भी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला है।