newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhya Pradesh: केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बेटे राजनीति में करने वाले है एट्री?, जन्मदिन पर दिया बड़ा बयान

Maha Aryaman Birthday Celebration: जन्मदिन के मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने लोगों को धन्यवाद दिया। वहीं इस दौरान जब पॉलिटिक्स में शामिल होने के बारे में उनसे सवाल पूछा गया कि, आर्यमन ने कहा कि वह लोगों के प्यार से अभिभूत है, जो उन्हें जन्मदिन के अवसर पर लोगों ने दिया है।

नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बेटे महाआर्यमन सिंधिया (Mahaaryaman,Scindia) राजनीति में एंट्री करने वाले है। लेकिन इसको लेकर कयास का बाजार गर्म हो गया हैं कि जल्द ही वो राजनीति में कदम रख सकते है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि जूनियर सिंधिया ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर अपना जन्मदिन हजारों लोगों के बीच में मनाया। दरअसल बुधवार को सिंधिया के बेटे आर्यमन सिंधिया ने अपना 26वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान काफी लोगों की भीड़ भी नजर आई। लोगों ने उनका जोरदार स्वागत भी किया। गाजे-बाजे के साथ हुए आयोजन के बाद जूनियर सिंधिया ने लोगों को धन्यवाद भी दिया। इतना ही नहीं ग्वालियर में भी उनके हजारों पोस्टर-बैनर समर्थकों ने लगाए। जिसमें सिंधिया के बेटे की बड़ी-बड़ी तस्वीरों के साथ उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी गई।

Maha Aryaman Birthday

जन्मदिन के मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने लोगों को धन्यवाद दिया। वहीं इस दौरान जब पॉलिटिक्स में शामिल होने के बारे में उनसे सवाल पूछा गया कि, आर्यमन ने कहा कि वह लोगों के प्यार से अभिभूत है, जो उन्हें जन्मदिन के अवसर पर लोगों ने दिया है। आगे उन्होंने कहा कि,”अभी तो ऐसा कुछ नहीं है, फिलहाल मैं अपने लोगों से मिल रहा हूं, उन्हें समझ रहा हूं, बात कर लूं उसके बाद ही पॉलिटिक्स में आने पर फैसला लूंगा।”

कुल मिलाकर अब ऐसा लगने लगा है कि सिंधिया राजघराने का एक और सदस्य सियासी मैदान की दहलीज पर आकर खड़ा है, बस इंतजार है कि वह इसमें एंट्री कब करेगा।

खास बात यह भी है कि जूनियर सिंधिया ने लंबे वक्त के बाद ग्वालियर में अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान उनका अंदाज बिल्कुल अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह नजर आया। जहां उन्होंने लोगों को बीच पहुंचकर केक काटा और सबका अभिवादन भी किया।