newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: TMC में वापस जाते ही मुकुल रॉय को लगा तगड़ा झटका, गृह मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम

Mukul Roy Security Withdrawn: गौरतलब है कि 11 जून को मुकुल रॉय और उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए थे।

नई दिल्ली। हाल ही में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (TMC) में घर वापसी करने वाले मुकुल रॉय के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय ने TMC नेता मुकुल रॉय की सुरक्षा वापस ले ली है। बताया जा रहा है कि ये आदेश बुधवार को जारी किया गया है। अब CRPF ने मुकुल रॉय की सुरक्षा घेरे को वापस लोने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि साल 2017 में ममता का साथ छोड़कर भाजपा में आने के बाद मुकुल रॉय को गृह मंत्रालय ने सुरक्षा कवर दिया था।

गौरतलब है कि 11 जून को मुकुल रॉय और उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए थे।

Mukul Roy

इस दौरान मुकुल रॉय ने कहा था कि, मैं बीजेपी छोड़कर TMC में आया हूं, अभी बंगाल में जो स्थिति है, उस स्थिति में कोई बीजेपी में नहीं रहेगा। वहीं मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि वे (मुकुल रॉय) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, पहले वे जो भूमिका निभाते थे, भविष्य में भी वे वही भूमिका निभाएंगे। TMC एक परिवार है।