newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: इधर सिसोदिया से CBI की पूछताछ जारी, उधर हिरासत में लिए गए गोपाल राय समेत कई AAP नेता

Delhi: खबर है कि अब तक 50 नेताओं को हिरासत में लिया जा चुका है। उधर, सीएम केजरीवाल कह रहे हैं कि शाम को सिसोदिया को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सिसोदिया के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि शाम तक उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। बीते दिनों एक निजी न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सिसोदिया को सीबीआई हिरासत में ले सकती है और बाद में उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है। वहीं आज का सूरज जैसे ही उगा। वैसे ही सीएम केजरीवाल की बातें चरितार्थ हो गईं। वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ के बाद दिल्ली की राजनीति में बवाल मच चुका है। सिसोदिया की हिरासत के विरोध में आप के कई नेता सड़कों पर आ गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। फिलहाल, आप के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है, जिसमें संजय सिंह सहित अन्य आप नेता शामिल हैं।

खबर है कि अब तक 50 नेताओं को हिरासत में लिया जा चुका है। उधर, सीएम केजरीवाल कह रहे हैं कि शाम को सिसोदिया को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सिसोदिया के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन, उससे पहले आपको बता दें कि सीबीआई ने सिसोदिया पर सबूतों को नष्ट करने का आरोप लगाया है।

जांच एजेंसी ने सिसोदिया के सामने मामले से जुड़े कई सबूत भी पेश किए हैं। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने सिसोदिया से कई तरह के सवाल पूछे, लेकिन जांच एजेंसी का दावा है कि डिप्टी सीएम किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रहे हैं। उधर, इस पूरे मसले को लेकर राजनीति भी तेज हो चुकी है।

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी बीजेपी पर सिसोदिया को फंसाने का आरोप लगा रही है, तो वहीं बीजेपी का दावा है कि सिसोदिया को अपने कर्मों की सजा मिल रही है। बहरहाल, इस पूरे मसले को लेकर अभी दिल्ली की राजनीति का पारा अपने चरम पर पहुंच चुका है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।