newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sumitra Mahajan: फेक न्यूज शेयर कर अपनी फजीहत करा बैठे थरूर, सुमित्रा महाजन को दे दी श्रद्धांजलि, हुए बुरी तरह ट्रोल

Sumitra Mahajan: उधर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने थरूर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ”ताई एकदम स्वस्थ हैं। भगवान उन्हें लम्बी उमर दें।”

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) गुरुवार को एक फेक न्यूज शेयर कर अपनी फजीहत करा बैठे। दरअसल भ्रम में कांग्रेस सांसद थरूर ने पूर्व लोकसभा स्पीकर और भाजपा नेता सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) के निधन की फर्जी खबर ट्वीट कर दी और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। हालांकि बाद में पता चला कि सुमित्रा महाजन तो बिल्कुल ठीक हैं, जिस पर शशि थरूर ट्रोल हो गए।। देखते ही देखते उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट खूब शेयर हो गया। बता दें कि थरूर इन दिनों कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। इसकी जानकारी थरूर ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम से दी थी।

shashi tharoor

हालांकि, थरूर ने अपनी गलती मान ली और ट्वीट को तुरंत हटा लिया। फिर भी उन्हें टि्वटर पर बुरी तरह निशाने पर लिया गया। उधर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने थरूर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ”ताई एकदम स्वस्थ हैं। भगवान उन्हें लम्बी उमर दें।”

वहीं सुमित्रा महाजन के छोटे बेटे मंदार महाजन ने इन खबरों को अफवाह बताया है। उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि उनकी मां एकदम ठीक हैं। साथ ही मंदार महाजन ने लोगों से अपील की कि वे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष के निधन की अफवाहों पर ध्यान न दें।

बता दें कि शशि थरूर ने जो पोस्ट किया, उसमें लिखा था, ‘ लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उनके साथ किए गए सकारात्मक बातचीत के कई दौर मुझे आज भी याद हैं। इनमें वह पल भी है, जब उन्होंने और दिवंगत सुषमा स्वराज ने मॉस्को में मुझे ब्रिक्स के भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए कहा था। मेरी सांत्वना उनके परिवार के साथ है। ओम शांति!’

थरूर इसके बाद ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो गए। लोगों ने महाजन से जुड़े उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उनकी बुरी तरह से खिचाईं कर दी।