newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shashi Tharoor Praised PM Narendra Modi : शशि थरूर ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में कह दी बड़ी बात, कांग्रेस को फिर से किया असहज

Shashi Tharoor Praised PM Narendra Modi : थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक अंग्रेजी अखबार में लिखे अपने लेख में मोदी को देश का प्राइम एसेट बताया है। कांग्रेस सांसद बोले, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पूरे विश्व में यह संदेश दिया कि जब भी राष्ट्रीय सुरक्षा या आतंकवाद के मुद्दे पर बात होगी पूरा भारत एक सुर में बोलते हुए साथ खड़ा होगा।

नई दिल्ली। केरल के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी की खुलकर प्रशंसा की। थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक अंग्रेजी अखबार में लिखे अपने लेख में मोदी को देश का प्राइम एसेट बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी ऊर्जा, जोश, गतिशीलता, इच्छाशक्ति और लोगों से जुड़ाव की वजह से की वजह से देश की प्रमुख संपत्ति बन गए हैं। इस प्रकार से मोदी की तारीफ करके थरूर ने अपनी पार्टी कांग्रेस को एक बार फिर से असहज कर दिया है। थरूर बोले, ऑपरेशन सिंदूर के जरिए वैश्विक मंच पर भारत की छवि मजबूत हुई है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद विभिन्न देशों में भेजे गए भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के बारे में थरूर ने कहा कि यह भारत की मजबूत विदेश नीति की पूरे विश्व में पहचान हुई। थरूर बोले, हमारे प्रतिनिधिमंडल ने पूरे विश्व में यह संदेश दिया कि जब भी राष्ट्रीय सुरक्षा या आतंकवाद के मुद्दे पर बात होगी पूरा भारत एक सुर में बोलते हुए साथ खड़ा होगा। इस दौरान थरूर ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व के अपने अनुभव भी साझा किए। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने जिन सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को विभिन्न देशों में भेजा था उनमें से एक दल का नेतृत्व शशि थरूर कर रहे थे।

शशि थरूर के नेतृत्व वाला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल (फाइल फोटो)

इससे पहले जब थरूर अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेशी देशों के दौरे पर थे तब भी उन्होंने विदेशी नेताओं के साथ बात करते हुए मोदी की प्रशंसा की थी। थरूर ने कहा था कि इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ जब 100 किलोमीटर तक पाकिस्तान में घुसकर भारत की सेना ने आतंकी ठिकानों को नष्ट किया हो। इस बात के बाद थरूर खुद अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए थे। कांग्रेस नेता उदित राज ने थरूर को बीजेपी का प्रवक्ता बता दिया था। हालांकि थरूर ने प्रतिक्रिया में कहा था कि जिसे जो कहना है कहे, मेरे पास और भी जरूरी काम हैं।