newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Politics: भतीजे पर भड़के शिवपाल यादव, कहा- मुझे तुरंत निकाल दें, BJP को लेकर कही ये बात

UP Politics: बता दें कि बीते दिनों अखिलेश यादव ने शिवपाल को लेकर कहा था कि वो विपक्षी दलों के संपर्क में है। जिस पर अब शिवपाल यादव का पलटवार आया है। शिवपाल ने यादव ने ये भी कहा है कि, मैं सपा के 111 विधायकों में से एक हूं। ऐसे में चाहे सपा प्रमुख मुझे पार्टी से निकाल सकते है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से शिवपाल सिंह यादव और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष  अखिलेश यादव के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक तरफ जहां शिवपाल यादव और भाजपा के बीच नजदीकियां देखने को मिल रही है। बीते दिनों शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि वो भगवा का दामन थाम सकते है। वहीं दूसरी ओर शिवपाल यादव सपा प्रमुख पर लगातार निशाना साध रहे है। इसी क्रम में चाचा शिवपाल ने भतीजे अखिलेश को खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने सपा प्रमुख को निशाने पर लेते हुए कहा कि, अगर उन्हें (अखिलेश यादव) लगता है कि मैं भाजपा के संपर्क में हूं, तो मुझे विधानमंडल दल से निकाल क्यों नहीं देते है। उन्होंने ये बयान एक टीवी न्यूज चैनल से खास बातचीत करते हुए कही।

Shivpal-Yadav-Yogi

बता दें कि बीते दिनों अखिलेश यादव ने शिवपाल को लेकर कहा था कि वो विपक्षी दलों के संपर्क में है। जिस पर अब शिवपाल यादव का पलटवार आया है। शिवपाल ने यादव ने ये भी कहा है कि, मैं सपा के 111 विधायकों में से एक हूं। ऐसे में चाहे सपा प्रमुख मुझे पार्टी से निकाल सकते है। बता दें कि यूपी चुनाव में शिवपाल यादव ने सपा टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे। हालांकि वो प्रसपा के चीफ हैं।

वहीं आजम खान से मुलाकात पर शिवपाल यादव ने कहा कि, आजम खान से लगातार संपर्क में हूं, उनकी तबीयत बहुत खराब है। वहीं भाजपा के शामिल होने पर कहा कि, उचित वक्त आने पर आपको अपना निर्णय बता दूंगा। उन्होंने कहा कि, कहां जा रहा हूं? क्या कर रहा हूं? कुछ नहीं छुपाऊंगा।

इससे पहले शिवपाल सिंह ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सभी इकाईयों को भंग कर दिया था। पार्टी की तरफ से इसे लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई थी।  जिसके बाद कयास का दौर शुरू हो गया था कि शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की उम्मीद लगाए जाने लगी थी।