newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर पहुंचे शिवपाल यादव, दिया चाचा भतीजे के एक साथ होने वाले कयासों पर विराम लगा देने वाला बयान

मैनपुरी उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच शिवपाल सिंह यादव सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मैनपुरी उपचुनाव पर खुलकर बात की। उनसे पूछा गया कि जब मुलायम सिंह यादव जिंदा थे, तो आप कहा करते थे कि मैनपुरी सीट पर मुलायम या तो शिवपाल।

नई दिल्ली। प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मैनपुरी उपचुनाव पर खुलकर बात की। बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन से मैनपुरी सीट रिक्त हो गई है। जिस पर निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की घोषणा कर दी है। पांच दिसंबर को उपचुनाव होने हैं और नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को होगी। बीजेपी की तरफ से मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया गया है। वहीं सपा की तरफ से किसी भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, सपा की तरफ से शिवपाल यादव को मैदान में उतारा जा सकता है, लेकिन अभी तक इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है, लिहाजा कुछ भी कहना अतिशयोक्ति हो सकती है।

shivpal singh yadav bjp entry timing yet not cleared politics behind  curtains samajwadi party akhilesh yadav - कब आएगा 'उचित समय'? शिवपाल के  राममय होने के बाद भी BJP में एंट्री पर

वहीं, मैनपुरी उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच शिवपाल सिंह यादव सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मैनपुरी उपचुनाव पर खुलकर बात की। उनसे पूछा गया कि जब मुलायम सिंह यादव जिंदा थे, तो आप कहा करते थे कि मैनपुरी सीट पर मुलायम या तो शिवपाल। ऐसे में अब जब मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सीट रिक्त हो गई तो क्या सपा की तरफ से प्रत्याशी हो सकते हैं, तो इस पर प्रसपा प्रमुख ने कहा कि अभी फैसला नहीं हुआ है। जैसे ही कोई फैसला आता है, तो आपको सूचित कर दिया जाएगा।

असली समाजवादी कौन?

वहीं, जब शिवपाल सिंह यादव से पूछा गया कि आखिर असली समाजवादी पार्टी कौन है, तो इस पर उन्होंने जोर देकर कहा कि असली समाजवादी पार्टी हम ही हैं। क्या किसी को कोई शक है। बता दें कि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच खटपट की खबरें प्रकाश में आती रही हैं।

अपर्णा यादव ने की अमित शाह से मुलाकात

बता दें कि मैनपुरी की चुनावी सरगर्मियों के बीच अपर्णा यादव ने अमित शाह से मुलाकात की। हालांकि, मुलाकात के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई। यह बात प्रकाश में नहीं आ पाई है। ध्यान रहे कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व अपर्णा यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया था, जिसके बाद वो मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में मैनपुरी में सियासी स्थिति क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम