
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रवि राजा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आशीष सेलार ने रवि राजा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। रवि राजा ने आज ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेजा था। उसके बाद से ही ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि रवि बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अब इन अटकलों पर विराम लग गया है। रवि इससे पहले मुंबई नगर निगम में विपक्ष ने नेता भी रह चुके हैं।
Mumbai: Congress leader Ravi Raja joins the BJP in the presence of Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis and Mumbai BJP President Ashish Shelar pic.twitter.com/cqpqz83IL6
— IANS (@ians_india) October 31, 2024
बीजेपी में शामिल होने के बाद रवि राजा ने कहा कि मैं पिछले 44 वर्षों से कांग्रेस की सेवा कर रहा था। युवावस्था के दौरान मैं जब युवा कांग्रेस में शामिल हुआ था तब से मैं पार्टी से जुड़ा हुआ हूं। मैं 25 वर्षों तक पार्षद रहा हूं। मैं पिछले पांच कार्यकाल से बृहन्मुंबई नगर निगम में विपक्ष का नेता था। इसलिए, जब मैंने टिकट के लिए आवेदन किया, तो मेरे आवेदन पर विचार नहीं किया गया और जो लोग दिल्ली में पैरवी कर रहे थे, उन्हें टिकट दे दिया गया।
VIDEO | Maharashtra elections 2024: “I was serving the party for the past 44 years. When I was in Youth Congress, I joined this party. I’ve been a corporator for 25 years. I was the opposition leader in the Brihanmumbai Municipal Corporation for the last five terms. So, when I… pic.twitter.com/UPOuITE1M4
— Press Trust of India (@PTI_News) October 31, 2024
वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज कांग्रेस नेता रवि राजा बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वह मुंबई में कांग्रेस के सबसे मजबूत नेताओं में से एक हैं और हमारा मानना है कि उनके बीजेपी में शामिल होने से हमें भी मजबूती मिलेगी। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति के पक्ष में सकारात्मक माहौल है। हमने कल एक बैठक की जिसमें सीएम एकनाथ शिंदे और अजीत पवार मौजूद थे। हमने क्रॉस-फॉर्म मुद्दों पर चर्चा की है।
Watch: On NCP leader and candidate from Mankhurd Shivaji Nagar, Nawab Malik, Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis says, “We are not going to campaign for them, so there’s no question of including them in the government. We made our position clear yesterday that we… pic.twitter.com/Iw30KoD0yZ
— IANS (@ians_india) October 31, 2024
फडणवीस ने कहा कि एनसीपी नेता और मानखुर्द शिवाजी नगर से उम्मीदवार नवाब मलिक पर हमारा रुख बहुत स्पष्ट है, हमारे अध्यक्ष आशीष शेलार ने पहले ही सब कुछ साफ कर दिया था। हम उनके लिए प्रचार नहीं करने जा रहे हैं, इसलिए उन्हें सरकार में शामिल करने का सवाल ही नहीं उठता।’ हमने कल अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी कि हम उनके लिए प्रचार नहीं करेंगे।