newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Poll: सिद्धू की बढ़ी मुश्किलें, बहन ने लगाया गंभीर आरोप, पिता की संपत्ति हासिल करने की थी ऐसी घटिया हरकत

इतना ही नहीं, सिद्धू की बहन सूमन तूर ने कहा कि उनके भाई ने साल 1986 में अपनी मां को महज संपत्ति के लिए बेसहारा छोड़ दिया था। इसके बाद साल 1989 में उनकी मां ने रेलवे स्टेशन पर ही दम तोड़ दिया था, लेकिन सिद्धू की निर्दयता देखिए कि उन्होंने कभी अपने मां की सुध लेने की कोशिश तक नहीं की थी।

नई दिल्ली। कल तक महज सियासी नुमाइंदे के कहर के शिकार होने वाले पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ आज उन्हीं की बहन सुमन तूर ने ही मोर्चा खोल दिया। पंजाब चुनाव से पहले उनकी बहन ने सिद्धू पर गंभीर आरोप लगाकर उनके लिए मुश्किलें खड़ी करके रख दी हैं। तूर ने सिद्धू पर साल 1986 में अपनी मां को बेघर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पिताजी के देहांत के बाद सिद्धू ने अपनी मां को बेसहारा छोड़ दिया है। इसके बाद तो उन्होंने कभी अपनी मां की कभी कोई खोज-खबर लेने की जहमत तक नहीं उठाई। सूमन तूर ने कहा कि, सिद्धू ने यह सब महज अपने पिता के देहांत के उनकी संपत्ति हासिल करने के लिए किया था। बता दें कि वर्तमान में सिद्धू की बहन अमेरिका में रहती हैं। वहीं, चुनाव से पहले उन्होंने ऐसे गंभीर आरोप लगाकर सिद्धू के लिए सियासी मौर्चे पर मुसीबतें खड़ी करके रख दी हैं।

सिद्धू ने की वजह से उनकी मां ने तोड़ दिया था दम

इतना ही नहीं, सिद्धू की बहन सूमन तूर ने कहा कि उनके भाई ने साल 1986 में अपनी मां को महज संपत्ति के लिए बेसहारा छोड़ दिया था। इसके बाद साल 1989 में उनकी मां ने रेलवे स्टेशन पर ही दम तोड़ दिया था, लेकिन सिद्धू की निर्दयता देखिए कि उन्होंने कभी अपने मां की सुध लेने की कोशिश तक नहीं की थी। सूमन तूर ने कहा कि एक मर्तबा मैं अपने भाई से मुखातिब होने के लिए पंजाब पहुंची थी, लेकिन आप सिद्धू की बेहुदगी का अंदाजा महज इसी से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपने घर का गेट तक नहीं खोला था, लिहाजा मुझे मजबूरन वापस अमेरिका के लिए रवाना  होना पड़ा था। इसके अलावा सूमन तूर ने कहा कि सिद्धू के अभद्र व्यवहार की वजह से मैंने भारत छोड़ने का फैसला किया था और पिछले कई सालों से ही अमेरिका में रह रही हूं।

 

बहरहाल, चुनाव से पहले जिस तरह सूमन सूर ने सिद्धू गंभीर आरोपों झड़ी लगा दी है, उससे आने वाले चुनाव में गुरु को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। यह कहने में किसी को कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि बीजेपी समेत अन्य विपक्षी इस मसले को आने वाले दिनों में जोरो-शोरो से उठाकर सिद्धू की घेराबंदी करेंगे। खैर, सूमन तूर के इन आरोपों के संदर्भ में अभी तक सिद्धू की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें कि सियासी गलियारों में सिद्धू की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि सिद्धू  ने अपने बचाव के संदर्भ में क्या कुछ तधथ्य पेश करते हैं।