newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dhirendra Krishna On Sikhs: सिखों को सनातन की सेना बताकर फिर विवाद में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, एसजीपीसी बोली- माफी मांगें

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इससे पहले भी संत तुकाराम और उनकी पत्नी के बारे में बयान देकर विवाद में घिरे थे। तब उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से माफी मांगी थी। इसके अलावा सनातन धर्म को पाकिस्तान तक ले जाने की बात कहकर भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चर्चा में रहे थे। अब सिखों पर बयान देकर वो घिरे हैं।

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने एक और बयान की वजह से विवाद में घिर गए हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रविवार को दिल्ली में अपने कार्यक्रम के दौरान सिखों को सनातन धर्म की सेना बताया था। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जब ये बयान दिया, उस वक्त उनके साथ पंजाबी सिंगर इंदरजीत निक्कू भी थे। अब सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के महासचिव गुरुचरन सिंह ग्रेवाल ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर उनके बयान के लिए अंगुली उठाई है। ग्रेवाल ने कहा कि सनातन धर्म की फौज का सिख हिस्सा नहीं हैं। एसजीपीसी महासचिव ने कहा कि हर धर्म की अलग पहचान है।

gurcharan singh grewal
एसजीपीसी महासचिव गुरुचरन सिंह ग्रेवाल की फाइल फोटो।

एसजीपीसी महासचिव गुरुचरन सिंह ग्रेवाल ने ये भी कहा है कि सिख भी अलग धर्म है और वो किसी का हिस्सा नहीं हो सकता। ग्रेवाल ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अज्ञानी बताया और कहा कि उनको सिख धर्म या इतिहास की कोई जानकारी नहीं है। ग्रेवाल ने कहा कि बागेश्वर बाबा को पंच प्यारों के नाम का उच्चारण करने की भी समझ नहीं है। एसजीपीसी महासचिव ने सिखों को सनातन धर्म की सेना बताए जाने पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से माफी की मांग की है। उनका कहना है कि इससे सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं।

Dhirendra Krishna Shastri

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इससे पहले भी संत तुकाराम और उनकी पत्नी के बारे में बयान देकर विवाद में घिरे थे। तब उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से माफी मांगी थी। इसके अलावा सनातन धर्म को पाकिस्तान तक ले जाने की बात कहकर भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चर्चा में रहे थे। अपने बयानों की वजह से धीरेंद्र कृष्ण पर बीजेपी विरोधी सियासी दल के नेता भी कई बार निशाना साध चुके हैं। अब सिखों को सनातन की सेना बताकर वो इस धर्म के लोगों के निशाने पर आ गए हैं। धीरेंद्र कृष्ण का अब ग्रेटर नोएडा में कार्यक्रम रखा गया है।