newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: अमित शाह की रैली में शामिल हुए तृणमूल सांसद शिशिर अधिकारी

Bengal Elections 2021: शिशिर अधिकारी ने कहा, “यह मेरे आत्म-सम्मान के लिए एक लड़ाई है। मैं हमेशा एक फाइटर रहा हूं और आने वाले समय में भी ऐसा करता रहूंगा। हम फुटपाथ से आए हैं। मैं केवल वही करूंगा जो शुभेंदु कहेगा। मैं पूर्वी मिदनापुर के सम्मान की रक्षा के लिए लड़ूंगा।”

कोलकाता। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी रविवार को पूर्वी मिदनापुर के एगरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक सार्वजनिक रैली में शामिल हुए। शिशिर अधिकारी ने कहा, “यह मेरे आत्म-सम्मान के लिए एक लड़ाई है। मैं हमेशा एक फाइटर रहा हूं और आने वाले समय में भी ऐसा करता रहूंगा। हम फुटपाथ से आए हैं। मैं केवल वही करूंगा जो शुभेंदु कहेगा। मैं पूर्वी मिदनापुर के सम्मान की रक्षा के लिए लड़ूंगा।” इससे पहले शनिवार को शिशिर अधिकारी ने भगवा पार्टी के नेता मनसुख मांडविया से मुलाकात की थी। मांडविया 24 मार्च को पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा और शाह की रैली में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित करने के उद्देश्य से अधिकारी के निवास पर गए थे।

Amit Shah bengal

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “दीदी (ममता बनर्जी) ने ‘मां, माटी और मानुष” का नारा दिया था, लेकिन क्या इससे बंगाल में कोई बदलाव आया। क्या वो आपको घुसपैठियों से आजादी दिला सकती हैं। हम वादा करते हैं कि, हम पांच साल में बंगाल को  घुसपैठियों से आजादी दिला देंगे।”

उन्होंने कहा कि सोनार बांग्ला की रचना भाजपा का लक्ष्य है। दीदी ने बंगाल में भ्रष्टाचार व तुष्टिकरण का जो जाल बिछाया उसमे प्रदेश का विकास उलझ गया है। TMC ने बंगाल को बहुत पीछे धकेल दिया है। एगरा की जनसभा में यह विशाल जनसमुद्र दर्शाता है कि बंगाल में परिवर्तन सुनिश्चित है।

ममता सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कि मैं आपको कहने आया हूँ कि बंगाल में हमारे 130 कार्यकर्ताओं की हत्या करने वाले TMC के गुंडे ये न समझें कि वो बच गए हैं। 2 मई को तृणमूल सरकार चली जाएगी और हमारे कार्यकर्ताओं को मारने वालों को पाताल से भी ढूंढकर जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम भाजपा सरकार करेगी।

भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जिले के नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से शुभेंदु अधिकारी को उम्मीदवार बनाया है। 294-सदस्यीय बंगाल विधानसभा के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल तक आठ चरणों में मतदान होगा।