newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली में कोरोना ने बनाया फिर नया रिकॉर्ड, 24 घण्टे में 71 मौत

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 36,824 हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में इसमें सबसे बड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में 2137 नए मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना लगातार नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौत का आंकड़ा और भी तेज हुआ है। न सिर्फ कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ी है बल्कि 24 घंटों में आए नए मामलों की संख्या भी बेहद ज्यादा है। यह हाल तब है जब दिल्ली के अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर की भारी किल्लत है।

Kejriwal Corona

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 36,824 हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में इसमें सबसे बड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में 2137 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घण्टे में कोरोना से 71 की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना के कारण अब तक कुल 1214 मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार के मुताबिक इस बीच ठीक/डिस्चार्ज या माइग्रेट करने वाले मरीजों की संख्या 13,398 हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 22,212 है।

Delhi CMO corona report

28 मई को पहली बार 1,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे

दिल्ली में 28 मई को पहली बार 1,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे। तब से लेकर 31 मई तक लगातार चार दिनों तक 1,000 से अधिक नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। 31 मई को कोविड-19 के 1,295 नए मामले, 30 मई को 1,163 नए मामले, 29 मई को 1,106 नए मामले तथा 28 मई को 1,024 नए मामले सामने आए थे।

Truenet machine Corona Test

 

इस बीच सिर्फ एक जून को कोरोना वायरस के 990 नए मरीज सामने आए थे जबकि उसके अगले दिन से यह आंकड़ा 1000 से पार रहा और अभी भी वहीं स्थिति जारी है। आज तो कोरोना संक्रमण के नए आंकड़े दो हजार को पार गए हैं।