newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP पुलिस ने किया बड़ी चोरी का पर्दाफाश, जब्त किए 57 लाख रुपये और 13 किलो सोना, हुई 6 लोगों की गिरफ्तारी

UP Police: गिरफ्तार हुए लोगों के पास से 13 किलो सोना 57 लाख रुपए कैश तथा एक करोड़ 10 लाख रुपए की जमीन के कागजात बरामद किए गए हैं। वहीं पुलिस चार अन्य आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।

नोएडा। उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एक बड़ी चोरी के मामले में जिले की सबसे बड़ी चोरी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस खुलासे में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस खुलासे को लेकर डीसीपी राजेश एस ने जानकारी दी कि, इन आरोपियों के पास से 13 किलोग्राम सोना और 57 लाख रुपये और एक करोड़ 10 लाख रुपये के जमीनी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि, नोएडा सेक्टर-39 पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग करोड़ों रुपये का सोना और रुपये के साथ सदरपुर सोम बाजार के पास खड़े हैं। सूचना मिलते ही, पुलिस मौके पर पंहुची और छापेमारी करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक-एक किलो सोने के बिस्किट और कुछ नकद बरामद किया। पुलिस के अनुसार यह चोरी ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 एरिया स्थित सिल्वर सिटी सोसायटी के एक फ्लैट से 20 सितंबर 2020 को हुई थी।

सामने आई जानकारी के मुताबिक इस काले धन का मालिक राम मणि पांडे और उसका बेटा किशलय पांडे बताया जा रहा है। आशंका है कि ये दोनों किसी बड़े गैंग से जुड़े हुए हैं। इन लोगों ने इस काले धन का पैसा ग्रेटर नोएडा के सिल्वर सिटी टावर में छुपा कर रखा हुआ था। जिसकी जानकारी गोपाल को हो गई थी। धन पाने के लिए वो अपने 10 साथियों के साथ मौके पर पहुंचा। और वहां अपने साथियों के साथ मिलकर मकान से काले धन की चोरी की और उसके बाद आपस में सब ने इस धन को बांट लिया है। गौरतलब है कि इस मामले में 10 में से छह लोगों को आज नोएडा जोन की सेक्टर 99 सेक्टर 3 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Arrest

गिरफ्तार हुए लोगों के पास से 13 किलो सोना 57 लाख रुपए कैश तथा एक करोड़ 10 लाख रुपए की जमीन के कागजात बरामद किए गए हैं। वहीं पुलिस चार अन्य आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।