newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने दी योगी आदित्यनाथ को जीत की अग्रिम बधाई

CM Yogi:मगर उससे एक दिन पहले ही त्रिपुरा के मुख्यमंत्री देब ने योगी को जीत की अग्रिम बधाई देकर यूपी में भाजपा के जीत के विश्वास का परिचय दिया है।हालांकि सभी एक्जिट पोल ने भी यूपी में भाजपा के प्रचंड जीत का दावा किया है। बावजूद उसके विपक्ष ने अभी से ईवीएम पर सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं।

लखनऊ बयूरो। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जीत की अग्रिम बधाई दी है। चुनाव परिणाम से एक दिन पूर्व योगी को फोन कर देब ने उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत की अग्रिम बधाई दी। साथ ही उन्होंने योगी जी को त्रिपुरा आकर मां त्रिपुरसुंदरी के दर्शन करने का न्यौता भी दिया है।

yogi

सूत्रों के अनुसार बुधवार शाम को देब ने योगी जी को दूरभाष कर उन्हें अग्रिम बधाई देने के साथ उन्हें त्रिपुरा आने का न्यौता दिया। योगी जी ने मुख्यमंत्री त्रिपुरा का निमंत्रण स्वीकार करते हुए उन्हें आश्वस्त किया की चुनावी और सरकार बनने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वे त्रिपुरा पधारकर मां त्रिपुरसुंदरी के दर्शन जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड के वजह से उनकी त्रिपुरा यात्रा नहीं हो सकी थी। मगर चुनाव प्रक्रिया के तुरंत बाद वे त्रिपुरा की यात्रा को अंजाम देंगे।
सनद रहे कि 10 मार्च को यूपी समेत बाकी 4 राज्यों के लिए हुए मतदान के वोटों की गिनती होनी है।

Biplab Kumar Deb की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in  Hindi - Zee News Hindi

मगर उससे एक दिन पहले ही त्रिपुरा के मुख्यमंत्री देब ने योगी को जीत की अग्रिम बधाई देकर यूपी में भाजपा के जीत के विश्वास का परिचय दिया है।
हालांकि सभी एक्जिट पोल ने भी यूपी में भाजपा के प्रचंड जीत का दावा किया है। बावजूद उसके विपक्ष ने अभी से ईवीएम पर सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं।