newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sleeping Pods: इस रेलवे स्टेशन पर शुरू होगी ‘स्लीपिंग पॉडस सेवा’, जानें क्या मिलेगी सुविधा और कैसे उठा पाएंगे फायदा

Sleeping Pods: IRCTC जिस स्लीपिंग पॉडस की शुरूआत करने जा रहा है वो एक तरह का कैप्सूल के आकार का बेड होगा जिसे आप जितने घंटे तक इस्तेमाल करेंगे उसी के आधार पर आपको पैसे चुकाने होंगे। इस स्लीपिंग पॉड में आपको सोने की तो सुविधा मिलेगी ही इसके साथ ही वाईफाई भी मिलेगा।

नई दिल्ली। अगर आप भी रेलवे में सफर करते हैं तो आपको पता होगा कि जब ट्रेन लेट होती है या फिर आपको इंतजार करना होता है तो स्टेशन पर काफी परेशानी होती है। स्टेशन पर इंतजार करना एक तरह का सिर दर्द बन जाता है। लेकिन अब ये परेशानी दूर हो जाएगी। दरअसल, रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए IRCTC मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर स्लीपिंग पॉडस सर्विस शुरू की जाने वाली है। जिसमें आप आराम से रेलवे स्टेशन पर चैन की नींद ले सकेंगे। इन स्लीपिंग पॉडस के अंदर आप अपना जरूरी काम भी निपटा सकेंगे। बता दें, इस खास तरीके की शुरूआत जापान में हुई थी जो आपको दिल्ली एयरपोर्ट पर भी मिल जाएगी। कुल मिलाकर बात करें तो रेल यात्रियों को अब कम जेब खर्च पर बेहतरीन सुविधा मिलेगी। ये स्लीपिंग पॉड्स सेवा ज्यादातर उन यात्रियों के लिए सुविधाजनक रहेगा जो लंबी यात्री के बाद स्टेशन पर आकर रुकते हैं।

sleeping pods..

कैसा होगा ये स्लीपिंग पॉड

IRCTC जिस स्लीपिंग पॉडस की शुरूआत करने जा रहा है वो एक तरह का कैप्सूल के आकार का बेड होगा जिसे आप जितने घंटे तक इस्तेमाल करेंगे उसी के आधार पर आपको पैसे चुकाने होंगे। इस स्लीपिंग पॉड में आपको सोने की तो सुविधा मिलेगी ही इसके साथ ही वाईफाई भी मिलेगा। जिससे आप आराम से इंटरनेट भी चला सकेंगे। माना जा रहा है ये सेवा अक्टूबर के आखरी हफ्ते में ही शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी इसका टैरिफ कितना होगा ये तय नहीं हो सका है।

sleeping pods...

Delhi IGI Airport पर है सुविधा

मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर मिलने जा रही इस स्लीपिंग पॉडस की सुविधा दिल्ली के Delhi IGI Airport के Terminal 3 पर पहले से ही मौजूद है। इन स्लीपिंग पॉडस में एक बेड, टीवी, डीवीडी प्लेयर, वर्किंग डेस्कर, चार्जिंग प्वाइंट और वाईफाई जैसी सुविधा मिलती है।