newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

स्मृति ईरानी ने वीडियो शेयर कर दिया खास मैसेज, बच्चियों को लेकर लोगों से की ये अपील, Video Viral

Smriti Irani Shares Video on Instagram: केंद्रीय मंत्री ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों से अपील की है कि वो अपनी बच्चियों को पढ़ाने-लिखाने पर खास ध्यान दें। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो के जरिए भारत सरकार की महत्वकांशी योजना ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ (Beti Bachao Beti Padhao Yojana) पर भी जोर दिया है। 

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही वीडियो में उन्होंने बच्चियों को लेकर लोगों से खास अपील की है। खास बात ये है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जो वीडियो शेयर किया है वो एक ऐनिमेटेड वीडियो है। जिससे सोशल मीडिया पर काफी पंसद भी किया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है और जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि स्मृति ईरानी अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वह लगातार सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती है।

Smriti Irani

केंद्रीय मंत्री ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों से अपील की है कि वो अपनी बच्चियों को पढ़ाने-लिखाने पर खास ध्यान दें। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो के जरिए भारत सरकार की महत्वकांशी योजना ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ (Beti Bachao Beti Padhao Yojana) पर भी जोर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)

वीडियो में देख सकते है कि एक लड़की दुख नजर आ रही है और उसके हाथ में झाड़ू भी दिख रहा है। वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि लड़की की आंखों में आंसू भी हैं। वीडियो में नजर आता है कि इस लड़की की आंसू को पोछा जाता है उसे स्कूल की ड्रेस पहनाई जाती है और उसका चेहरा खिल उठता है।  इतना ही नहीं लड़की के हाथ में जब किताब पकड़ाई जाती है और फिर उसका चेहरा खिल उठता है।