newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: तो क्या, पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ साजिश थी, विदेशी मीडिया के द्वारा जारी संगम नगरी प्रयागराज की तस्वीरें?

Uttar Pradesh: अब आते हैं प्रयागराज में संगम के किनारे लाशों के दबाए जाने की वायरल तस्वीर की सच्चाई पर। यह सही है कोरोना की चैन को जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में कुशलतापूर्वक यूपी में तोड़ा गया। इतनी बड़ी आबादी वाले प्रदेश के इस मॉडल की प्रशंसा WHO तक को करनी पड़ी।

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बीच भारत के जिस नगरी की गूंज विदेशी मीडिया में भी सुनाई दी उसका नाम है प्रयागराज। जी हां, संगम नगरी प्रयागराज यानि इलाहाबाद। कोरोना की दूसरी लहर आई तो इसका कहर पूरे देश में देखा गया, मामले बढ़ते गए, इतने बढ़े कि कई राज्यों के लिए इसको काबू करना मुश्किल हो गया। लेकिन विदेशी मीडिया में प्रयागराज की जिन तस्वीरों को अब दर्शाया गया। वह एक खास प्रोपेगेंडा का ही हिस्सा था। आपने भाजपा शासित प्रदेशों के अलावा कहीं और राज्यों में कोरोना से बिगड़ते हालत पर इन विदेशी मीडिया में कोई खबर देखी है। जो विदेशी मीडिया कोरोना की इस दूसरी लहर में केरल मॉडल की वाहवाही कर रहे थे। उसकी पोल समय के साथ कोरोना ने ही खोल दी। आपको कुछ भारतीय मीडिया और विदेशी मीडिया में पीएम मोदी और भाजपा शाषित राज्यों के द्वारा कोरोना मैनेजमेंट में कमियां दिखाई जा रही है। आपको पता है कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है और पहली लहर के बाद यही गैर भाजपा शाषित राज्यों के मुख्यमंत्री लगातार सभी सेवाओं पर अपना अधिकार चाह रहे थे। इस बात केंद्र सरकार ने ऐसा किया भी तो इनकी सांसें उखड़ने लगी। बस फिर क्या थी मोदी और भाजपा विरोधी देसी और विदेशी मीडिया सक्रिय हुई और आज जो तस्वीर आपके सामने है वह उसी प्रोपेगेंडा का हिस्सा है।

अब आते हैं प्रयागराज में संगम के किनारे लाशों के दबाए जाने की वायरल तस्वीर की सच्चाई पर। यह सही है कोरोना की चैन को जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में कुशलतापूर्वक यूपी में तोड़ा गया। इतनी बड़ी आबादी वाले प्रदेश के इस मॉडल की प्रशंसा WHO तक को करनी पड़ी। लेकिन खबर ये कहां थी। कुछ भाजपा विरोधी मीडिया संस्थानों की गिद्ध नजर तो सरकार को बदनाम करने की थी। वह दिल्ली में हुई अव्यवस्था के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार मान रहे थे, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के लिए भी नरेंद्र मोदी की सरकार जिम्मेदार थी। लेकिन इन राज्यों में जिन लोगों की जान बच रही थी उसके लिए वह वहां की राज्य सरकारों की पीठ थपथपा रहे हैं। वहीं भाजपा शाषित प्रदेशों में सीधे तौर पर वहां के मुख्यमंत्री सबके लिए केंद्र सरकार के साथ जिम्मेदार थे। अब आगे आइए, राजस्थान में एक जिले में 14 हजार से ज्यादा मौतें हुई लेकिन उसी जिले में मौत का आंकड़ा सरकारी 500 है। इस खबर पर यही मीडिया संस्थान चुप हैं। पता है क्यों, क्योंकि यहां कांग्रेस की सरकार है और ये इनके प्रोपेगेंडा को सूट नहीं करता है।


तो प्रयागराज के तस्वीर की सच्चाई जान लीजिए। पहले सवाल जो जायज हैं। क्या पुरानी तस्वीरों की आड़ में योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है? आज कोरोना के केस में ना सिर्फ कमी आ गई है। इसके बावजूद पुरानी तस्वीरों को वायरल आखिर किस मकसद से किया जा रहा है? योगी के विरोध में प्रयागराज को फोकस करके क्या साबित किया जा रहा है?

यूपी में कोरोना को कंट्रोल करने को लेकर जिस तेजी से कवायद शुरू हुई। उतनी शायद दूसरी किसी प्रदेश में नहीं देखी गई। लेकिन ये तस्वीर विदेशी मीडिया में नहीं दिखाई गई। तो फिर किस मकसद से पुरानी तस्वीर को शेयर कर प्रयागराज के मुद्दे को उछाला जा रहा है। क्या ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल से ली गई तस्वीर का मकसद योगी सरकार को बदनाम करने का था। ऐसे तमाम सवाल उठ रहे हैं। दरअसल प्रयागराज की जो मौजूदा स्थिति है उसमें बड़ा फर्क आ चुका है।

PM Modi And Yogi Adityanath

ये सच कि कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से मामले बढ़े। प्रयागराज के फाफामऊ और श्रृंगवेरपुर घाट की जो तस्वीरें सामने आईं उनका सच क्या है? क्या आज भी प्रयागराज में ऐसा ही माहौल है? तो जवाब है नहीं, प्रयागराज में इन घाटों पर 4 जिलों के लोग अंतिम संस्कार के लिए लोग अपने परिजनों के शवों को लेकर आते रहे हैं। कोरोना के पीक में यहां जब मामले बढ़े तो मौतें भी हुईं, और लोग घाट पर भी आए। यहां कुछ वर्गों में अंतिम संस्कार के लिए दफनाने की प्रक्रिया को अपनाया जाता है। लिहाजा उन्होंने दफनाया भी गया। लेकिन जो तस्वीर विदेशी मीडिया या सोशल मीडिया पर अब वायरल की जा रही है। वो काफी पुरानी हो चली है। अब घाट के किनारे सफाई है। और कोरोना के मामलों में भी कमी आई है। इन घाटों पर पहले से ही रोजाना 10-12 अंतिम संस्कार के किए जाते रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहरे में आंकड़े बढ़े जरूर। लेकिन अब हालात नियंत्रण में हैं।

जिस प्रयागराज में कोरोना को तेजी से काबू में किया गया। उसकी वास्तविकता ना पहुंचाकर सीएम योगी की इमेज को खराब करने के लिए इन तस्वीरों का प्रयोग हो रहा है। एक निजी टेलीविजन चैनल ने ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट कवर की उससे ये बात साफ हो गई की प्रयागराज में सीएम योगी की टीम ने किस तेजी से काम कर कोरोना को कंट्रोल किया और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।

जाहिर है, सरकार ने कोरोना को लेकर तेजी से कदम उठाए उसका असर भी दिख रहा है। ऐसे में अगर कोई सोशल मीडिया के जरिए सिर्फ पुरानी तस्वीर को प्रयागराज के आज के हालात से जोड़कर भेज रहा है तो सचेत रहें। वास्तविक हालात कुछ और हैं और वायरल हो रही इन तस्वीरों का फैक्ट चेक जरूर करें।