newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tamil Nadu: जमीन से जुड़ा है मोदी के इस मंत्री का परिवार, क्या करते हैं माता-पिता जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Tamil Nadu: 68 साल के उनके पिता का नाम लोगानाथन है। मुरुगन की मां का नाम एल वरुदम्मल है और वह 59 साल की हैं। बेटा सांसद बन गया और अब केंद्रीय मंत्री है, लेकिन लोगानाथन और वरुदम्मल को आप अब भी अपने गांव के खेतों में काम करते देख सकते हैं।

चेन्नई। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया था। इस विस्तार में नए चेहरों को भी उन्होंने शामिल किया। इन्हीं में से एक हैं एल मुरुगन। मुरुगन को मोदी सरकार में एनिमल हसबेंड्री और मत्स्य पालन मंत्रालय में राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। मुरुगन मंत्री बन चुके हैं, लेकिन अगर आप उनके गांव में जाकर परिवार के सदस्यों से मिलेंगे तो हैरान रह जाएंगे। इसकी वजह जमीन से उनका जुड़ाव है। तमिलनाडु के नमाक्कल जिले के कोनूर गांव में मुरुगन का परिवार रहता है। 68 साल के उनके पिता का नाम लोगानाथन है। मुरुगन की मां का नाम एल वरुदम्मल है और वह 59 साल की हैं। बेटा सांसद बन गया और अब केंद्रीय मंत्री है, लेकिन लोगानाथन और वरुदम्मल को आप अब भी अपने गांव के खेतों में काम करते देख सकते हैं।

l murugan Family

मुरुगन के लुंगी लपेटे पिता हाथ में फावड़ा लेकर खेत में काम करते दिख जाएंगे, तो उनकी पत्नी वरदुम्मल साड़ी और लंबी बांह की शर्ट जैसा ब्लाउज पहने काम करती मिलेंगी। खास बात ये कि मुरुगन के पिता और मां दोनों ही खेत मजदूर हैं। यानी रोज काम करते हैं और इसके बदले उन्हें पैसा मिलता है।

l murugan

जमीन से जुड़े लोगानाथन और वरुदम्मल इतने सहज हैं कि वे ये नहीं मानते कि उनकी वजह से बेटा इतने ऊंचे पद तक पहुंचा है। वो अपने बेटे की तरक्की से हालांकि खुश बहुत हैं। बता दें कि पीएम मोदी का परिवार भी सामान्य है और उनके भाई छोटे-मोटे काम करते हैं। इसी तरह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन अभी भी उत्तराखंड में चाय की दुकान करती हैं।