newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election: बलिया में अंधेरे का फायदा उठाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पथराव, सपा पर लगाया आरोप

UP Election: घटना में उपेन्द्र तिवारी के बड़े भाई दिनेश तिवारी भी घायल हो गए। उनकी गाड़ी का शीशा भी पथराव में टूट गया। उपेन्द्र तिवारी का कहना है कि जनसंपर्क के दौरान सपा के दबंग कार्यकर्ताओ ने उनके भाई की गाड़ी पर पथराव किया।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में चुनाव का माहौल है। सातवें चरण के मतदान से पहले नेता जनता को लुभाने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुके है। वहीं दूसरी तरफ चुनावी माहौल के बीच उपद्रव और मारपीट की खबरें भी सामने आ रही हैं। हाल ही में भाजपा प्रत्याशी मंत्री उपेन्द्र तिवारी के समर्थकों पर सपा के समर्थकों ने हमला कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को आकर बीच-बचाव करना पड़ा। इस हमले में कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए। सपा समर्थकों पर हमले का आरोप लगाते हुए मंत्री उपेन्द्र तिवारी के समर्थकों का कहना है कि उन पर पत्थरों से हमला किया और गाड़ी के शीशे तक तोड़ दिए गए।

उपेन्द्र तिवारी के बड़े भाई दिनेश तिवारी भी हमले में घायल

वहीं घटना में उपेन्द्र तिवारी के बड़े भाई दिनेश तिवारी भी घायल हो गए। उनकी गाड़ी का शीशा भी पथराव में टूट गया। उपेन्द्र तिवारी का कहना है कि जनसंपर्क के दौरान सपा के दबंग कार्यकर्ताओ ने उनके भाई की गाड़ी पर पथराव किया। कहा जा रहा है कि बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र के रट्टूचक से उपेन्द्र तिवारी के बडे भाई लोगों से डोर टू डोर वोट मांगने पहुंचे थे। तभी वहां मौजूद सपा के कार्यकर्ताओंं ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए पथराव शुरू कर दिया। हमले में कई समर्थक घायल हो गए। जिसमें छोटू पांडेय का सिर फट गया। दिनेश तिवारी, अभिजीत पांडेय,अशोक पांडेय को भी हमले में गंभीर चोट आयी है। सभी को जिला अस्पताल पहुँचाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

सपा कार्यकर्ता पर लगा था बीजेपी वर्कर पर गोली मारने का आरोप

हमले की सूचना मिलते ही  बलिया पुलिस अधीक्षक राजकरण  मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि अभी तक मामले को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मामले की जांच शुरू कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके पर सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया है। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बीजेपी की तरफ से सीधे तौर पर सपा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इससे पहले भी मैनपुरी में एक बीजेपी वर्कर की सरेआम गोली मार दी गई थी। बीजेपी कार्यकर्ता का नाम अमन पांडेय था। उसके पेट में गोली लगी थी। नाजुक हालत में उसे सैफई एम्स रेफर किया गया था। अमन के घरवालों के मुताबिक उसे समाजवादी पार्टी यानी सपा के एक कार्यकर्ता ने गोली मारी।इससे पहले हाथरस में बीजेपी के एक नेता की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई थी।