नई दिल्ली। एनडीए के तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी 8 जून को एक बार फिर पीएम पद की शपथ लेंगे। मोदी का शपथग्रहण हर बार की तरह शाम को ही राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होने की संभावना है। इस बीच, सूत्रों के हवाले से मीडिया ने उनके मंत्रीमंडल के लिए सहयोगी दलों की मांग बताई है।
आजतक न्यूज चैनल के मुताबिक एनडीए में बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा 16 सीट जीतने वाली टीडीपी ने लोकसभा स्पीकर के अलावा परिवहन, स्वास्थ्य, आवास और शहरी विकास, जल शक्ति, ग्रामीण विकास और वित्त मंत्रालय में राज्यमंत्री पद की मांग रखी है। इसके अलावा टीडीपी आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जा की मांग भी कर सकती है। चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 7 सीट जीतने वाली एकनाथ शिंदे की शिवसेना भी मोदी सरकार में एक कैबिनेट और 2 राज्यमंत्री पद चाहती है। वहीं, 5 सीट हासिल करने वाली एलजेपी (आर) के चिराग पासवान 2 मंत्रीपद चाहते हैं। हम पार्टी के जीतनराम मांझी भी मंत्रीपद की मांग करने वालों में हैं। वहीं, किसानों के मुद्दों पर सियासत करने और 2 सीट जीतने वाली जेडीएस भी कृषि मंत्रालय चाहती है।
अगर एबीपी न्यूज की बात करें, तो चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 12 लोकसभा सीट हासिल कर एनडीए में तीसरा स्थान हासिल करने वाली नीतीश कुमार की जेडीयू ने अब तक सीटों की मांग नहीं रखी है। नीतीश कुमार हाल के दिनों में लगातार 2 बार दिल्ली आ चुके हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले वो दिल्ली आकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिले थे। वहीं, बुधवार को भी एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि मोदी सरकार में नीतीश की जेडीयू के भी 4 मंत्री बनाए जा सकते हैं। वहीं, पश्चिमी यूपी की 2 सीट हासिल करने वाले आरएलडी चीफ जयंत चौधरी भी कम से कम एक मंत्रालय तो चाहते ही होंगे। एनडीए में बीजेपी को कुल 240 सीटों पर जीत हासिल हुई है। खुद के दम पर बहुमत न होने के कारण इस बार मोदी सरकार चलाने के लिए टीडीपी और जेडीयू समेत घटक दलों को साधना जरूरी हो गया है। अब सबकी नजर इस पर है कि बीजेपी के कोटे से मोदी किसे-किसे मंत्री बनाते हैं।