newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi On Opposition: ‘देशभर में बताएं कि विपक्ष ने चोला बदला है चरित्र नहीं’, सांसदों के साथ बैठक में पीएम मोदी का निर्देश

महाराष्ट्र सदन में हुई बैठक में पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह भी थे। पीएम मोदी की बीजेपी और एनडीए सांसदों के साथ ये पहली बैठक रही। इस बैठक में पश्चिमी यूपी, बुंदेलखंड और ब्रज क्षेत्र के सांसद थे। पश्चिम बंगाल के कुछ सांसद भी बैठक में रहे।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विपक्षी यूपीए के चरित्र में कई दाग हैं। इसी वजह से उन्होंने चोला बदलकर अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A किया है। सोमवार रात को बीजेपी और एनडीए के घटक दलों के तमाम सांसदों के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी ने ये बात कही। मोदी ने बैठक में कहा कि विपक्ष ने सिर्फ चोला बदला है, अपना चरित्र नहीं। उन्होंने सांसदों से कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्रों में जाएं और विपक्ष के बारे में इस बात को लोगों के सामने रखें। पीएम ने बैठक में मौजूद सभी सांसदों से ये भी कहा कि वे जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दें।

modi rajnath nadda amit shah

महाराष्ट्र सदन में हुई बैठक में पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह भी थे। पीएम मोदी की बीजेपी और एनडीए सांसदों के साथ ये पहली बैठक रही। इस बैठक में पश्चिमी यूपी, बुंदेलखंड और ब्रज क्षेत्र के सांसद थे। पश्चिम बंगाल के कुछ सांसद भी बैठक में रहे। पीएम मोदी इस तरह की 10 बैठक करने वाले हैं। जिनमें वो सभी बीजेपी और एनडीए सांसदों से चर्चा कर लोकसभा चुनाव के लिए दिशा-निर्देश देंगे।

nda parties

लोकसभा चुनाव अगले साल यानी 2024 में होने जा रहे हैं। करीब 8 महीने का वक्त चुनाव में बचा है। इसके अलावा इस साल राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना समेत कई राज्यों में चुनाव होने हैं। इन चुनावों को भी जीतने के लिए पीएम मोदी और बीजेपी नेतृत्व आजकल रणनीति बनाने में जुटा है। बीजेपी की रणनीति इसलिए भी अहम हो जाती है, क्योंकि 26 विपक्षी दलों ने गठबंधन किया है और ये दल पटना और बेंगलुरु में 2 बैठक कर चुके हैं। विपक्षी गठबंधन की मुंबई में भी सितंबर में बैठक होगी। इस बैठक में सीटों के बंटवारे पर चर्चा होनी है। विपक्ष के गठबंधन के लिए बड़ी भूमिका निभाने वाले बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने हर सीट पर विपक्ष का एक संयुक्त उम्मीदवार उतारने का सुझाव दिया है। अगर विपक्षी दल इसपर राजी होते हैं, तो बीजेपी के लिए विपक्ष को पटकनी देने के वास्ते बड़ी योजना तैयार करनी होगी।