
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद के उच्च सदन राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने विपक्ष द्वारा सीबीआई, ईडी आदि जांच एजेंसी के दुरुपयोग के आरोपों पर जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी के दिवंगत अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के एक बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने बताया था कि कांग्रेस कैसे सीबीआई का दुरुपयोग करती है। इस दौरान पीएम ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व बयान का जिक्र किया जिसमें सीबीआई को पिंजरे का तोता कहा गया था।
When UPA was in power, SC termed CBI ‘caged parrot’; Mulayam spoke of how Congress misused agency: PM in Rajya Sabha
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH309u) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/X62izJngN4
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) July 3, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि सपा सांसद राम गोपाल यादव यहां बैठे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं क्या मुलायम सिंह जी कभी झूठ बोलते थे, अगर नहीं तो आपको भतीजे (अखिलेश हालांकि पीएम ने उनका नाम नहीं लिया) को समझाना चाहिए की उनके राजनीति में एंट्री करते ही कौन सीबीआई का शिकंजा कसना चाहता था। पीएम मोदी का इशारा कांग्रेस नीत यूपीए सरकार की तरफ था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि मैं नि:संकोच रूप से कहना चाहता हूं कि जांच एजेंसियों को भ्रष्टाचार और भ्रष्टारियों पर कार्रवाई करने के लिए मैंने खुली छूट दे कर रखी है।
Watch: “I want to unequivocally state that I have given agencies a free hand to take action against corrupt individuals” says PM Modi
(Video Courtesy – Sansad TV) pic.twitter.com/pABUsJ6Eql
— IANS (@ians_india) July 3, 2024
मोदी ने पेपर लीक संबंधी मुद्दों पर कहा कि राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में पेपर लीक को एक बड़ा मुद्दा बताया था। मुझे उम्मीद थी कि सभी दल दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस पर बात करेंगे लेकिन, दुर्भाग्य से उन्होंने इतने संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दे को भी किनारे कर दिया। मोदी ने कहा कि मैं देश के युवाओं को विश्वास दिलाता हूं कि जिन लोगों ने आपके साथ धोखा किया है, उनको यह सरकार छोड़ने वाली नहीं है। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिले, इन अनियमितताओं के खिलाफ हमने संसद में सख्त कानून बनाए हैं। मेरे देश के युवाओं को ऐसी स्थिति में न आना पड़े, इसके लिए हम पूरी व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं।
#WATCH | PM Narendra Modi says, “In her Address, the President called paper leak, a major issue. I had expected all parties to speak by rising above party politics. But, unfortunately, they sacrificed even such a sensitive and important issue, an issue related to the future of… pic.twitter.com/qgGOO9E8qi
— ANI (@ANI) July 3, 2024