newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP: डॉक्टर की सूझबूझ से मौत के जबड़े से निकल आया क्रिकेटर, डेढ़ घंटे में रुकी थी 40 बार सांस

MP: मामला मध्य प्रदेश के बैतूल का बताया जा रहा है। जहां एक राज्य स्तर का किक्रेटर अपना इलाज कराने पहुंचा था। शख्स को 21 फरवरी की शाम से ही सीने में दर्द की तकलीफ महसूस हो रही थी।

नई दिल्ली। डॉक्टर्स को धरती पर भगवान का रूप कहा जाता है जो अपनी सूझबूझ से लोगों को जीवन दान देते हैं। ऐसे ही एक डॉक्टर द्वारा एक मरीज को  जीवन दान देने का मामला सामने आया है। जहां इलाज कराने आए एक मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ जाती है। वहां मौजूद डॉक्टर तुरंत ही मरीज का इलाज कर उसकी जान बचा लेते हैं। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग डॉक्टर की सूझबूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि मरीज को खड़े-खड़े ही मेजर हार्ट अटैक आया था। फिलहाल मरीज ठीक है और अस्पताल में भर्ती है।


डॉक्टर की समझदारी से बची शख्स की जान

मामला मध्य प्रदेश के बैतूल का बताया जा रहा है। जहां एक राज्य स्तर का किक्रेटर अपना इलाज कराने पहुंचा था। शख्स को 21 फरवरी की शाम से ही सीने में दर्द की तकलीफ महसूस हो रही थी। दर्द बढ़ने के बाद क्रिकेटर अपने परिवार सहित अस्पताल पहुंचा था जहां वो रिसेप्शन पर खड़ा था। तभी अचानक तेज सीने में दर्द की वजह से वो जमीन पर गिर गया। मरीज की हालत देख डॉक्टरों ने वहीं ईलाज करना शुरू कर दिया।  तुरंत डॉक्टर ने शख्स को कॉर्डियक मसाज देना शुरू किया।  युवक के रिसेप्शन से आईसीयू तक पहुंचने की स्थिति के करीब डेढ़ घंटे में 40 बार उसकी सांसें आती-जाती रही। लेकिन डॉक्टर ने वक्त रहते ही शख्स की जान बचा ली।


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल शख्स को बेहतर इलाज के लिए नागपुर शिफ्ट कर दिया गया है। जांच के बाद पता चला है कि उसके हॉर्ट में 80% ब्लॉकेज है। वहीं परिजन डॉक्टर का शुक्रिया करते नहीं थक रहे हैं। उनका कहना है कि सही समय रहते उनके 25 साल के जवान बेटे की जान बच गई।हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर श्याम सोनी ने बताया कि शख्स को मेजर अटैक आया था। डेढ़ घंटे में 40 से ज्यादा बार युवक की सांसे रुकी थी। सांसों को कंट्रोल करने के लिए मसाज से लेकर इंजेक्शन और इलेक्ट्रिक शॉक तक दिए गए।