newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Drunk Driver Drove Away The Car, Policeman’s Life Barely Saved : गाड़ी के कागज मांगे तो नशे में धुत ड्राइवर ने भगा दी कार, मुश्किल से बची पुलिसकर्मी की जान, देखें वीडियो

Drunk Driver Drove Away The Car, Policeman’s Life Barely Saved : इस दौरान कार में बैठी सवारियां भी चलती कार से कूद गईं। यह पूरी घटना हरियाणा के फरीदाबाद में बल्लभगढ़ बस स्टैंड की है। यहां राजस्थान नंबर की एक प्राइवेट कार में ड्राइवर अवैध रूप से सवारियां बैठा रहा था। तभी वहां पुलिसकर्मी आ पहुंचा और उसने ड्राइवर से गाड़ी के कागज दिखाने को बोला जिसके बाद ड्राइवर ने अचानक गाड़ी भगा दी।

नई दिल्ली। हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी को कार चालक से गाड़ी के कागज मांगना इस कदर भारी पड़ गया कि उसकी जान पर बन आई। हुआ ये कि नशे में धुत ड्राइवर ने अचानक ही गाड़ी भगा दी, ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार में आधा अंदर और आधा बाहर लटक गया, बड़ी मुश्किल से कुछ दूर जाकर उसने खुद को संभालते ड्राइवर पर काबू पाया और कार रुकवाई। इस दौरान कार में बैठी सवारियां चलती कार से कूद गईं। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह पूरी घटना हरियाणा के फरीदाबाद में बल्लभगढ़ बस स्टैंड की है। यहां राजस्थान नंबर की एक प्राइवेट कार में ड्राइवर अवैध रूप से सवारियां बैठा रहा था। तभी वहां पुलिसकर्मी आ पहुंचा और उसने ड्राइवर से गाड़ी के कागज दिखाने को बोला। ड्राइवर ने अचानक ही तेज एक्सीलेटर दबाते हुए गाड़ी को भगा दिया जिससे पुलिसकर्मी को संभलने का मौका नहीं मिला और वो गाड़ी में फंस गया। इस दौरान ड्राइवर और पुलिसकर्मी के बीच हाथापाई भी हुई। बड़ी मुश्किल से उसने अपनी जान बचाई और ड्राइवर पर काबू करते हुए गाड़ी रुकवाई। इसके बाद पुलिसकर्मी ने ड्राइवर को खींचकर गाड़ी से बाहर निकाला और गिरफ्तार कर लिया।

जब यह घटना घटी उस दौरान वहां कई लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी भीड़ में से किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब ड्राइवर ने गाड़ी भगाई तो उसमें बैठी सवारियां भी डर गईं। कुछ लोग तो चलती कार से कूद गए। इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं जब चेकिंग के लिए रोके जाने पर कार चालकों ने पुलिसकर्मी की जान परवाह न करते हुए गाड़ी भगा दी। एक घटना में तो पुलिसकर्मी को बोनट पर आ गया था उसके बावजूद कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी।