newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Big Revelation On Jalpaiguri Train Accident : मालगाड़ी के ड्राइवर ने की थी सिग्नल की अनदेखी, जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे पर रेलवे का बड़ा खुलासा

Big Revelation On Jalpaiguri Train Accident : रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष एवं और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मानवीय गलती के कारण ये दुर्घटना हुई। इस हादसे में मालगाड़ी के ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवर तथा कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड की भी मौत हो गई है।

नई दिल्ली। जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा और मालगाड़ी ट्रेन हादसे के संबंध में बड़ा खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मानवीय गलती के कारण ये दुर्घटना हुई। रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष एवं और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने सिग्नल की अनदेखी की और ट्रेन आगे लेकर चला गया जिसके चलते कंचनजंघा एक्सप्रेस में पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।

इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस का गार्ड का डिब्बा, दो पार्सन डिब्बे और दो जनरल डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए। इस हादसे में मालगाड़ी के ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवर तथा कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड की भी मौत हो गई है। घटनास्थल पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे और लोगों की मदद की। इसके बाद रेलवे की टीम और एनडीआरफ वहां पहुंची। सेना की एक टुकड़ी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। उन्होंने बताया कि फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है।

ट्रेन में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक अभी बाधित है और उसे खाली करने का काम किया जा रहा है। इसमें समय लग सकता है। मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। हेल्पलाइन, हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं जिससे यात्रियों के परिजन उनके बारे में जानकारी ले सकें।

दूसरी तरफ रेल हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य की दिल्ली से भी निगरानी की जा रही है। भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने दिल्ली में एक कंट्रोल रूम बनाया है जहां इस हादसे के संबंध में अपडेट लिया जा रहा है। आपको बता दें कि अभी तक इस ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो चुकी है, वहीं लगभग 50 अन्य लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।