newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी मस्जिद का दूसरे दिन सर्वे संपन्न, तीसरे दिन भी होगा सर्वे, हिन्दू पक्ष ने किया बड़ा दावा

Gyanvapi Survey: मस्जिद परिसर के 500 मीटर के दायरे में बेरिकेंडिग लगी हुई है। जगह-जगह पीएसए के जवान तैनात हैं। अब ऐसी स्थिति में सभी को कल यानी की आगामी सोमवार को होने वाले सर्वे का इंताजर है। ध्यान रहे कि इससे पहले भी कोर्ट की तरफ से सर्वे के निर्देश दिए गए थे। लेकिन कथित तौर मुस्लिमों पक्षों द्वारा सर्वे में बाधा उत्पन्न की गई थी। जिसके परिणामस्वरूप बाद में सर्वे किया गया। चलिए, अब आपको हम आगे पूरा माजरा तफलीस से बताते हैं।

नई दिल्ली। ज्ञानवापी मस्जिद का आज यानी की रविवार को दूसरे दिन का सर्वे हुआ है। सर्वे संपन्न होने के बाद आज कई बड़े दावे किए जा रहे हैं। सर्वे के मुताबिक, मस्जिद के अंदर बड़ा मलबा मिला है। मस्जिद के उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों के सर्वे किए गए हैं। जिसमें कई ऐसे साक्ष्य मिलने के दावे किए जा रहे हैं, जिसमें मंदिर होने की पुष्टि साफ जाहिर हो रही है। बता दें कि आज यानी की दूसरे दिन भी सर्वे के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी मुस्तैद थे। हर गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। मस्जिद के नक्काशीदार गुबंदों और कमरों का सर्वे किया गया। परिसर के प्रत्येक स्थान की फोटोग्राफी की गई। कल की भांति आज भी मस्जिद के 52 सदस्यों ने प्रवेश किया था और विशेष गतिविधियों पर निगरानी रखी गई थी। पूरी स्थिति पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे (फाइल फोटोः पीटीआई)

अब इसी कड़ी में कल यानी की सोमवार को मस्जिद का सर्वे होना है। तब जाकर पूरे मामले की सच्चाई जाहिर हो पाएगी। पुलिस आयुक्त की अगुवाई में सुरक्षा व्यवस्था की विशेष निगरानी रखी जा रही थी। बता दें कि कोर्ट की तरफ से सर्वे के संदर्भ में मीडिया के समक्ष कोई भी जानकारी साझा करने की विशेष मनाही है। मस्जिद परिसर के 500 मीटर के दायरे में बैरिकेंडिग लगी हुई है। जगह-जगह पीएसए के जवान तैनात हैं। अब ऐसी स्थिति में सभी को कल यानी की आगामी सोमवार को होने वाले सर्वे का इंताजर है। ध्यान रहे कि इससे पहले भी कोर्ट की तरफ से सर्वे के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कथित तौर पर मुस्लिमों पक्षों द्वारा सर्वे में बाधा उत्पन्न किया गया था। जिसके परिणामस्वरूप बाद में सर्वे किया गया। चलिए, अब आपको हम आगे पूरा माजरा तफसील से बताते हैं।

सर्वे के बाद वकील बोले- 80 फीसदी सर्वे पूरा (फाइल फोटोः पीटीआई)

तो माजरा यह है कि ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हिंदू पक्षों की तरफ से कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में दावा किया गया है कि उक्त स्थल में कालांतर में मंदिर था। औरंगजेब ने मंदिर को ध्वस्त कर मस्जिद का निर्माण करवाया था। जिस पर आपत्ति जताते हुए अब उक्त स्थल पर मंदिर निर्माण की मांग की गई है। इसके लिए कोर्ट में दाखिल हुई याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वे के निर्देश दिए गए थे। अब तक दो मर्तबा सर्वे संपन्न किए जा चुके हैं। फिलहाल, अब तक सर्वे को आधार मानते हुए हिंदू पक्षों का दावा है कि प्राप्त सबूत इस बात की तस्दीक करते हैं कि उक्त स्थल पर मंदिर था। बहरहाल, अब सभी पक्षों को प्रक्रियागत सर्वे संपन्न होने का इंतजार है, ताकि सच सामने आ सकें। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए…न्यूज रूम पोस्ट.कॉम