नई दिल्ली। बिहार में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों और उनके समर्थकों का विरोध प्रदर्शन तेज़ हो गया है। इस दौरान पप्पू यादव के समर्थकों ने कई जगहों पर ट्रेनों को रोक दिया और सड़कों पर चक्का जाम कर दिया। वहीं, पटना के गांधी मैदान में जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर लगातार 17वें दिन धरने पर बैठे हुए हैं।
पप्पू यादव के समर्थकों का विरोध प्रदर्शन
पप्पू यादव ने छात्रों के समर्थन में आज प्रदर्शन का ऐलान किया था। उनके समर्थकों ने जगह-जगह चक्का जाम करते हुए ट्रेनों की आवाजाही को भी बाधित किया। इस बीच, पप्पू यादव ने कहा, “बिहार और पूरा देश छात्रों को लेकर चिंतित है। यह सिर्फ बीपीएससी की लड़ाई नहीं है, बल्कि 13 करोड़ लोगों के बच्चों के भविष्य की लड़ाई है। राजनेता, कोचिंग माफिया और अधिकारियों ने छात्रों के जीवन को बर्बाद कर दिया है।”
उन्होंने आगे कहा, “1988-89 से आज तक पेपर लीक के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस मुद्दे को लेकर हम जल्द ही नए गवर्नर से भी मुलाकात करेंगे।”
BPSC Protest :Pappu Yadav के समर्थकों ने रोकी ट्रेन…#Patna #BiharPolice #PappuYadav #Railroko #SachiwalayHaltRailwayStation #Protest #BPSC pic.twitter.com/nEdTPYtqaJ
— Punjab Kesari- Bihar/Jharkhand (@biharjkesari) January 3, 2025
गांधी मैदान में छात्रों का धरना जारी
पटना के गांधी मैदान में छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार 17वें दिन भी जारी है। प्रदर्शनकारी बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “बिहार सरकार ने 4 लाख छात्रों के भविष्य को दांव पर लगा दिया है। हम 16 दिनों से लगातार विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार अब भी हमारी समस्याओं की अनदेखी कर रही है।”
प्रशांत किशोर ने जारी रखा अनशन
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने छात्रों के समर्थन में अपना अनशन जारी रखा है। उन्होंने कहा, “हम अपना काम कर रहे हैं, सरकार को भी अपना काम करना चाहिए। जब मुझे यहां से उठाने के लिए आएंगे, तब देखा जाएगा।” प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “नीतीश कुमार सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने कोविड के समय में भी बिहार के लोगों की कोई मदद नहीं की। उन्हें राज्य के विकास और लोगों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है।”
BPSC PROTEST | छात्र ने रेलवे ट्रैक पर किया प्रदर्शन | BPSC परीक्षा को रद्द करने की कर रहे मांग | PROTEST | BPSC | PATNA | SPECIAL REPORT | DAILY 24 BHARAT #daily24bharat #latestnews #trending #specialreport #uttarpradesh #exclusive #bjp #congress #delhi #patna #patnanews #bpsc… pic.twitter.com/bT1n507Kro
— Daily 24 Bharat (@Daily24bharat) January 3, 2025
छात्रों की मांग और सरकार की चुप्पी
छात्र लगातार बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और दोबारा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पेपर लीक जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार की चुप्पी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।