newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajyasabha: जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर राज्यसभा में जोरदार हंगामा एनडीए-कांग्रेस आमने-सामने, BJP ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

Rajyasabha: बीजेपी सांसदों ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए सदन में जोरदार नारेबाजी की, जिससे कार्यवाही बाधित हुई। सभापति को दो बार सदन स्थगित करना पड़ा और आखिरकार कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

नई दिल्ली। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और कांग्रेस के बीच सोमवार को राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। एनडीए ने विपक्षी कांग्रेस पर विदेशी संगठनों के जरिए देश की सरकार और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने का आरोप लगाया। बीजेपी ने दावा किया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का संबंध एक ऐसे संगठन से है, जिसे अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन से वित्तीय मदद मिलती है। यह संगठन कश्मीर को भारत से अलग करने के विचार का समर्थन करता है। बीजेपी सांसदों ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए सदन में जोरदार नारेबाजी की, जिससे कार्यवाही बाधित हुई। सभापति को दो बार सदन स्थगित करना पड़ा और आखिरकार कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राजीव गांधी ट्रस्ट पर उठा विवाद

हंगामे के दौरान, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेताओं पर विदेशी संगठनों और जॉर्ज सोरोस जैसे उद्योगपतियों के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया। नड्डा ने कहा कि ‘फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसेफिक’ जैसे संगठन कश्मीर को अलग सत्ता के रूप में देखते हैं और इसका वित्तीय सहयोग राजीव गांधी ट्रस्ट से जुड़ा हुआ है।


विपक्ष का पलटवार

बीजेपी के इन आरोपों को विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सिरे से खारिज किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहा है। खरगे ने कहा कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों को छिपाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है।

सदन में बाधा डालने के आरोप

हंगामे के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने सदस्यों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे। विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ पक्ष पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर सदन की कार्यवाही बाधित कर रहा है ताकि अदाणी और जॉर्ज सोरोस जैसे विवादास्पद मुद्दों पर चर्चा से बचा जा सके।