newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इन गैंगस्टरों ने देश को दहलाने का बनाया था प्लान, किसी का ISI तो किसी का पाकिस्तान से था कनेक्शन, अब NIA ने किया सबका खेल खत्म

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन गैंगस्टर में से कई ऐसे भी थे, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारों पर काम कर रहे थे और देश में दहशत फैलाने का मन बना चुके थे, लेकिन इससे पहले कि ये कुछ कर पाते कि जांच एजेंसी ने इनके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया।

नई दिल्ली। जांच एजेंसी एनआईए ने 10 गैंगस्टरों के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, इन गैंगस्टरों में से कुछ सलाखों के पीछे हैं, तो कुछ खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इनमें से कई गैंगस्टरों ने तो देश में आतंक मचाने के लिए पूरी पटकथा भी तैयार कर ली थी। लेकिन इससे पहले कि इनके नापाक मंसूबे मुकम्मल होते एनआईए ने इनकी कमर तोड़ दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन गैंगस्टर में से कई ऐसे भी थे, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारों पर काम कर रहे थे और देश में दहशत फैलाने का मन बना चुके थे, लेकिन इससे पहले कि ये कुछ कर पाते कि जांच एजेंसी ने इनके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। आइए, आगे कि रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही गैंगस्टरों के बारे में विस्तार से बताते हैं, जिनके यहां एनआईएए ने रेड मारी है।

अमेरिका

गैंगस्टर काला राणा : एनआईए ने यमुनापुर स्थिति इसके घर पर रेड मारी है। इस पर आरोप है कि ये अपने नापाक इरादों को धरातल पर उतारने पर तैयार हो चुका था। लेकिन, इससे पहले एनआईए ने इसके ठिकाने पर छापेमारी कर इसकी कमर तोड़ दी। काला राणा के घर के आसपास पुलिस का सख्त पहरा है। हरियाणा टास्क फोर्स के कर्मचारी काला राणा के  घर की तलाशी ले रही है। हालांकि, अबी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद होने की खबर प्रकाश में नहीं आई है। बता दें कि कुछ दिनों पहले काला राणा को एसटीएफ अंबाला को पांच दिनों की रिमांड में लेकर पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

नीरज बवाना : एनआईए ने नीरज बवाना के यहां भी छापा मारा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज बवाना का लॉरेंस बिश्नोई के साथ भी गैंगवार चल रहा है। बवाना गैंग को दिल्ली का दाउद कहा जाता है। बवाना गैंग की दहशत का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि नीरज बवाना हमेशा जेल में ही रहता है, लेकिन उसके गुर्गों का खौफ हमेशा बरकरार रहता है। वो भी उसकी बदौलत।

काला जठेड़ी : इसके ठिकाने पर भी एनआईए ने छापेमारी की है। इसी ने जेल में रहते हुए जितेंद्र त्यागी की हत्या करवाई थी। इसके अलावा दिल्ली की जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया के अलीपुर में स्थित ताजपुर गांव के घर पर भी छापा पड़ा है।

लारेंश बिश्नोई : एऩआईए ने पंजाब स्थित घर पर  छापेमारी की है। लॉरेंस बिश्नोई ही वो शख्स है, जो सलमान खान को मारने की प्लानिंग कर चुका था। अब एनआईए ने इसके यहां भी छापेमारी कर इसकी कमर तोड़ दी है।

अमेरिका
कौशली चौधऱी: एनआईए ने गुरुग्राम स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। कौशल चौधरी बंबिहा गैंग से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा, गैंगस्टर अमित डागर और संदीप बंदर के घर पर भी NIA ने छापेमारी की है।

गैंगस्टर रवि राजगढ़: एऩआईए ने पंजाब के खन्ना स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। मीड़िया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके घर की तलाशी ली गई है। प्रशासन ने एहतियात बररतते हुए भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती कर दी गई है।

गोल्डी बराड़ : एनआईए ने गोल्डी बराड़ के घर और जग्गू भगवानपुरिया के बटाला वाले घर पर भी छापे पड़े हैं। इसके अलावा अमृतसर में शुभम के घर पर भी रेड हुई है। बहरहाल , अब आगामी दिनों में एनआईए का इस पूरे मामले में अगला कदम क्या होता है । इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम