newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vaccination: आपको अगर कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लेनी पड़ी, तो यहां जानिए इसके बारे में सबकुछ

भारत में अभी सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और रूस की स्पूतनिक लगाई जा रही है। जबकि, जायडस कैडिला की जायकोव डी, बायोलॉजिकल ई की कोरबेवैक्स, सीरम इंस्टीट्यूट की कोवोवैक्स और मॉर्डना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है।

नई दिल्ली। भारत में फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स के अलावा 60 साल से ज्यादा बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों के मरीजों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज देने का फैसला सरकार ने किया है। ये डोज 10 जनवरी से दी जाएगी। सरकार ने इसे बूस्टर की जगह प्रिकॉशन डोज कहा है। अब सवाल ये उठ रहा है कि तीसरी डोज में कौन सी वैक्सीन दी जाएगी। सरकार ने माना है कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों में कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधी शक्ति 9 महीने में खत्म हो जाती है। तो अब आपको बताते हैं कि अगर तीसरी डोज आपको लगवानी हो, तो कौन सी वैक्सीन सरकार लगाएगी। आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने गुरुवार को बताया कि इस बारे में चर्चा हो रही है और जल्दी ही फैसला ले लिया जाएगा।

Corona Vaccine

भारत में अभी सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और रूस की स्पूतनिक लगाई जा रही है। जबकि, जायडस कैडिला की जायकोव डी, बायोलॉजिकल ई की कोरबेवैक्स, सीरम इंस्टीट्यूट की कोवोवैक्स और मॉर्डना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है। माना जा रहा है कि आपने पहले जो वैक्सीन ली है, उसी की डोज तीसरे डोज में दी जाएगी। नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन हालांकि ये तय करेगा कि क्या आप किसी और वैक्सीन को भी तीसरे डोज में लगवा सकते हैं। इस बारे में 10 जनवरी से पहले ही फैसला हो जाएगा, क्योंकि अब इसमें महज 11 दिन ही बचे हैं।

corona vaccine

डॉ. भार्गव ने मीडिया को बताया कि अभी देखा जा रहा है कि देश के पास किस वैक्सीन की कितनी डोज है और कितनी आबादी को तीसरा डोज दिया जाना है। बता दें कि एक अनुमान के मुताबिक देश की 22 करोड़ आबादी को तीसरा डोज दिया जाना है। बता दें कि गंभीर मरीजों को भी तीसरा डोज लेने के लिए किसी डॉक्टर से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी। जिन लोगों को दोनों डोज लिए 9 महीने हो चुके हैं, उन्हें तीसरा डोज दिया जाएगा। साथ ही पात्र लोगों को संदेश भेजने की तैयारी भी सरकार कर रही है।